Credit Cards

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- SBI CARD पर एक एक्सपर्ट ने Red सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 593.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 594.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में नेट NPA 0.99% से बढ़कर 1.11% रहा। Q1 में आय 3,911.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,358.6 करोड़ रुपये रही। Q1 में ग्रॉस NPA 2.76% से बढ़कर 3.06% रहा

अपडेटेड Jul 29, 2024 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
RITES पर दूसरे एक्सपर्टन ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि बोनस जारी करने पर कंपनी का बोर्ड 31 जुलाई को बैठक करेगा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के पहली तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 15% बढ़ा जबकि ब्याज से कमाई उम्मीद से थोड़ी कम रही। कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन सुस्त पड़ा। डिपॉजिट ग्रोथ 5 तिमाहियों में सबसे कम रही। वहीं इंडसइंड बैंक का प्रॉफिट 2% बढ़ा। 9 तिमाहियों में पहली बार बैंक का ग्रॉस NPA बढ़ गया। इन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SBI CARD और TATA POWER सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1) POWER GRID (Red)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 3,542 करोड़ रुपये से घटकर 3,412.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 10,244.6 करोड़ रुपये से घटकर 10,068.1 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 9,099 करोड़ रुपये से घटकर 8,744.1 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 87.9% से घटकर 86.9% रही


    2) DR REDDYS LABORATORIES (Green)

    डॉ रेड्डीज की Q1 में आय 14% बढ़कर 7672 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 1% गिरकर 1392 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 1% बढ़कर 2160 करोड़ रुपये रहा। बोर्ड ने 1 शेयर को 5 शेयर में बांटने को मंजूरी दी है

    3) ICICI BANK (Red)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 9,648.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,059.1 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 18,226.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,552.9 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर Q1 में ग्रॉस NPA 2.16% से घटकर 2.15% रहा। वहीं Q1 में नेट NPA 0.42% से बढ़कर 0.43% रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 27,961.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,718.6 करोड़ रुपये रहा। Q1 में नेट NPA 5,377.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,684.8 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर Q1 में डिपॉजिट 15.1% बढ़कर 14,26,149.5 करोड़ रुपये रहा

    4) BANK OF MAHARASHTRA (Green)

    FY25 में बैंक में सरकार की हिस्सेदारी घटाने की योजना है

    5) SBI CARD (Red)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 593.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 594.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 3,911.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,358.6 करोड़ रुपये रही। Q1 में नेट NPA 0.99% से बढ़कर 1.11% रहा। तिमाही आधार पर Q1 में ग्रॉस NPA 2.76% से बढ़कर 3.06% रहा

    6) J&K BANK (Green)

    सालाना आधार पर पर Q1 में मुनाफा 326.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 415.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 1,283.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,369.2 करोड़ रुपये रही। Q1 में ग्रॉस NPA 4.08% से घटकर 3.91% रहा। Q1 में नेट NPA 0.79% से घटकर 0.76% रहा

    7) BHEL (Green)

    झारखंड में 10,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। दामोदर वैली कॉरपोरेशन से ऑर्डर मिला। EPC बेसिस पर 2 थर्मल प्लांट लगाने के लिए ऑर्डर मिला

    8) CAPTAIN PIPE (Green)

    Q1 में कंपनी की आय 9% बढ़ी और मुनाफा 55% बढ़ा। Q1 में कंपनी का मार्जिन 9.45% से बढ़कर 12.54% हुआ।

    9) GLENMARK LIFE (Red)

    GPCB (गुजरात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) ने अंकलेश्वर प्लांट को बंद करने का नोटिस जारी किया है।

    10) ZEN TECHNOLOGIES (Green)

    तिमाही आधार पर Q1 में आय 141 करोड़ रुपये से बढ़कर 254 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 47.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 108.6 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBIT मार्जिन 36% से बढ़कर 43.8% रही। Q1 में मुनाफा 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 76.8 करोड़ रुपये रहा

    निफ्टी में स्पॉट में 25010 के पार हुआ तो 25089-25127-25177 के लिए तैयार रहें - वीरेंद्र कुमार

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1- PNB (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 1,255.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,251.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 9,504.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,476.2 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर Q1 में नेट NPA 0.77% से बढ़कर 0.82% रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 5.73% से घटकर 4.98% रहा Q1 में नेट NPA 6,798.8 करोड़ रुपये से घटकर 5,930 करोड़ रुपये रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 56,343.1 करोड़ रुपये से घटकर 51,262.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में प्रोविजनिंग 1,588 करोड़ रुपये से घटकर 1,312 करोड़ रुपये रही

    2- MCX (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 88 करोड़ रुपये से बढ़कर 111 करोड़ रुपये हो गया। Q1 में आय 181 करोड़ रुपये से बढ़कर 234 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 102 करोड़ रुपये से बढ़कर 133 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 56.3% से बढ़कर 56.6% रही

    3- IFB INDUSTRIES (Green)

    Q1 में आय `1086 करोड़ रुपये से बढ़कर `1269 करोड़ रुपये

    Q1 में `12 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले `38 करोड़ रुपये का मुनाफा

    4- ANANTRAJ (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 50.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 91 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 316.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 471.8 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 59.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 103 करोड़ रुपये रहा। Q1 में मार्जिन 18.9% से बढ़कर 21.8% रही

    5- SUMITOMO CHEMICALS (Green)

    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 61.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 126.7 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 724.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 838.9 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 80.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 161.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 11.1% से बढ़कर 19.2% रही

    6- NUVAMA WEALTH (Green)

    Q1 में आय 649 करोड़ रुपये से बढ़कर 952 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 123 करोड़ रुपये से बढ़कर 221 करोड़ रुपये रहा

    7- KAYNES TECH (Green)

    Q1 में आय 297 करोड़ से बढ़कर 503 करोड़ रही। Q1 में मुनाफा 25 करोड़ से बढ़कर 51 करोड़ रहा

    8- RITES (Green)

    बोनस जारी करने पर कंपनी का बोर्ड 31 जुलाई को बैठक करेगा

    9-MANAPPURAM FINANCE (Red)

    RBI ने मणप्पुरम कॉम्पटेक और कंसल्टेंट्स पर जुर्माना लगाया। RBI ने सब्सिडियरी पर 20 करोड़ का जुर्माना लगाया है। मणप्पुरम कॉम्पटेक और कंसल्टेंट्स ये कंपनी MANAPPURAM FINANCE की सब्सिडियरी है

    10- CMS Info Systems (Green)

    इस स्टॉक में डैम कैपिटल ने खरीदारी की राय दी है लिहाजा स्टॉक में तेजी दिख सकती है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।