ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Praj Industries पर एंजेल वन के समित चव्हाण ने 500 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 548 रुपये के लक्ष्य के लिए 477 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। Tamilnad Mercantile पर Equinox Research के पंकज रांदड़ ने 538 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 610 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस बार मुकाबला एंजेल वन के समित चव्हाण, Equinox Research के पंकज रांदड़ और LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे के बीच हो रहा है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन तीनों एक्सपर्ट्स ने तीन-तीन स्टॉक्स सुझाये। सभी एक्सपर्ट्स ने इन स्टॉक्स पर बुलिश राय दी। समित चव्हाण ने प्राज इंडस्ट्रीज, पंकज रांदड़ ने तमिलनाड मर्केंटाइल और रूपक डे ने फर्स्ट सोर्स में खरीदारी करने की राय दी है।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
एंजेल वन के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Praj Industries
समित चव्हाण ने इसमें 500 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 548 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 477 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 538 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 610 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 518 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY First Source
रूपक डे ने इस स्टॉक में 153 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 148 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 175 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
एंजेल वन के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY MRPL
समित चव्हाण ने इसमें 89 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 99 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 85.50 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Equinox Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला शेयरः BUY Graphite India
पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 444 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 470 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 430 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Campus Activewear
रूपक डे ने इस स्टॉक में 318 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 308 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 370 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
एंजेल वन के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Anupam Rasayan
समित चव्हाण ने इसमें 974 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1070 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 942 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
Equinox Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला शेयरः BUY Hindalco
पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 447 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 480 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 435 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Indian Bank
रूपक डे ने इस स्टॉक में 410 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 398 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 460 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।