बाजार में आज सेंसेक्स और निफ्टी तेजी में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ में अंबुजा सीमेंट, आयशर मोटर्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, आयशर मोटर्स और एल्केम लैब लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया। जबकि डॉ रेड्डीज, रिलायंस, चोला इनवेस्ट, इंडसइंड बैंक और डीएलएफ में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला। इंटरग्लोब एविएशन, कोल इंडिया, टोरेंट फार्मा, चंबल फर्टिलाइजर्स और एसबीआई कार्ड में लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एचडीएफसी लाइफ, ल्यूपिन, एमसीएक्स और मुथूट माइक्रो के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः HDFC Life
Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि एचडीएफसी लाइफ के स्टॉक में नवंबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 730 के स्ट्राइक वाली कॉल 18.45 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 33/38 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 15 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से ल्यूपिन के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 2240 से 2260 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 2175 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 2206 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का चार्ट का चमत्कार शेयरः MCX
NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में एमसीएक्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 6556 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6450 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 6700/6800 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
SMIFS के शरद अवस्थी का मिडकैप फंडा स्टॉकः Muthoot Microfin
SMIFS के शरद अवस्थी ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज मुथूट माइक्रो के स्टॉक में 202 के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 300 रुपये तक अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)