Experts views : निफ्टी में तेजी की उम्मीद कायम, 24550 के ऊपर जाने पर खुल जाएगा 25000 का रास्ता

Market trend : जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि बाजार ने अपनी तेजी बनाए रखी हालांकि जोश थोड़ा कम हो गया है। अप्रैल में लगातार जारी विदेशी निवेश और रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह आर्थिक गतिविधियों में मजबूती का संकेत है। कमजोर डॉलर और तेल की कीमतों में गिरावट ने एफआईआई के सेंटीमेंट में सुधार किया है

अपडेटेड May 05, 2025 पर 6:02 PM
Story continues below Advertisement
Market cues : निफ्टी आज हल्की बढ़त के साथ 24,419 पर खुला। इंट्रा डे में इसने 24,526.40 के उच्चतम स्तर को छुआ और 24,400.65 के इंट्राडे लो लेवल पर फिसल गया

Stock market : आज बेंचमार्क इंडेक्सों में तेजी जारी रही, निफ्टी 114 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 295 अंक ऊपर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो डिफेंस ऑटो और टूरिज्म इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई जबकि चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में हायर लेवल पर इंट्राडे मुनाफावसूली देखने को मिली। टेक्निकल नजरिए से देखें तो गैप-अप ओपनिंग बाद बाजार ने दायरे में कारोबार किया। डेली चार्ट पर इसने छोटी बुलिश कैंडल बनाई है और इंट्राडे चार्ट पर यह अपट्रेंड कॉन्टीन्यूटी फॉर्मेशन को बनाए हुए है।

कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान का कहना है कि 24375/80500 का स्तर ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडर्स के लिए एक अहम सपोर्ट ज़ोन के रूप में काम करेगा। इसके ऊपर, बाजार 24600-24675/81000-81300 तक बढ़ सकता है। दूसरी ओर, 24375/80500 के नीचे जाने पर इंट्राडे करेक्शन शुरू हो सकता है और बाजार नीचे की ओर 24300-24250/80200-80000 के स्तर को फिर से छू सकता है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि बाजार ने अपनी तेजी बनाए रखी हालांकि जोश थोड़ा कम हो गया है। अप्रैल में लगातार जारी विदेशी निवेश और रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह आर्थिक गतिविधियों में मजबूती का संकेत है। कमजोर डॉलर और तेल की कीमतों में गिरावट ने एफआईआई के सेंटीमेंट में सुधार किया है। हालांकि,बाजार की गति धीमी हो रही है। आगे हमें नतीजों के मौसम में स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक एक्शन नजर आ सकता है।


पिछले महीने के दौरान ब्रॉडर मार्केट ने सितंबर 2024 से मार्च 2025 तक की कंसोलीडेशन अवधि के दौरान हुए नुकसान के 50 फीसदी से अधिक की भरपाई कर ली है। अब तक आए चौथी तिमाही के नतीजे सुस्त रहे हैं। इसके अलावा सीमा तनाव के कारण बाजार में सावधानी का रवैया देखने को मिल रहा है। शॉर्ट टर्म में बाजार पर इसका असर देखने को मिल सकता है।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बढ़त के बावजूद, निफ्टी को 24,500 के स्तर के पास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। अगर निफ्टी इस रेजिस्टेंस को पार कर लेता है तो फिर इसमें 24,630 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, नीचे की ओर इसके लिए 24,360 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

आशिका इंस्टीट्यूशनल इक्विटी के तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक सुंदर केवट का कहना है कि निफ्टी आज हल्की बढ़त के साथ 24,419 पर खुला। इंट्रा डे में इसने 24,526.40 के उच्चतम स्तर को छुआ और 24,400.65 के इंट्राडे लो लेवल पर फिसल गया। ऑटोमोबाइल, तेल और गैस, कंजम्प्शन, एनर्जी और कंज्यूमर गुड्स में अच्छी मजबूती के साथ, सेक्टरवार प्रदर्शन मिलाजुला रहा। हालांकि, बैंकिंग स्टॉक दबाव में रहे, जिससे बाजार की तेजी सीमित रही। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया जिससे बाजार की बढ़त सीमित रही। चुनिंदा सेक्टरों से मिले सपोर्ट के बावजूद बाजार का ओवरऑल ट्रेंड डिफेंसिव ही रहा।

डेरिवेटिव सेगमेंट में 196 शेयरों में तेजी रही, जबकि 25 में गिरावट आई। अदाणी टोटल गैस (ATGL), इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBIN) और एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMART) में मजबूत ओपन इंटरेस्ट बिल्ड-अप देखने को मिला। निफ्टी ऑप्शन चेन के अंदर, कॉल साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट 24,500 और 26,000 स्ट्राइक पर देखने को मिला। जबकि पुट साइड एक्युमुलेशन 24,400 और 24,000 के स्तरों पर देखने को मिला। पुट-कॉल रेशियो (पीसीआर) 0.82 पर रहा, जो निकट अवधि में थोड़ा सतर्क रुख बने रहने का संकेत है।

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 6 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के वत्सल भुवा का कहना है कि निफ्टी 24,200 से 25,500 के बीच छोटे दायरे में कारोबार कर रहा है। इसके लिए 24,200-24,250 के जोन में मजबूत सपोर्ट और 24,500-24,550 के आसपास रेजिस्टेंस हैं। 24,550 से ऊपर की मजबूत बढ़त निफ्टी को 25,000 की ओर ले जा सकती है। सोमवार की छोटी कैंडलस्टिक बताती है कि शॉर्ट टर्म में कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। इंडेक्स अपने बढ़ते 10-डे ईएमए से ऊपर बना हुआ है। इससे निकट अवधि में पॉजिटिव रुझान बने रहने का संकेत मिलता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।