Credit Cards

Experts views : शॉर्ट टर्म में बाजार में कंसोलीडेशन या मामूली गिरावट की संभावना, निफ्टी के लिए 24000 पर तत्काल सपोर्ट

Share market: पिछले दो कारोबारी सत्रों की जोरदार तेजी के बाद मंगलवार को बाजार ने राहत की सांस ली। आज दिन का कारोबार 41 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बढ़त के साथ खुला और खुलने के तुरंत बाद लाल निशान में चला गया। बाद में यह निचले स्तरों से उबरता दिखा, लेकिन फिर ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा

अपडेटेड Apr 22, 2025 पर 5:34 PM
Story continues below Advertisement
Market cues : स्विंग हाई पर डेली चार्ट पर एक स्मॉल रेड कैंडल बनी है। तकनीकी रूप से, यह पैटर्न डोजी या हाई वेव टाइप कैंडल पैटर्न के फॉर्मेशन को दर्शाता है। यह मार्केट एक्शन ऊपरी लेवल्स पर बुल्स के बीच अनिर्णय की स्थिति संकेत देता है

Stock market : आज बाजार ने तेजी का 'सिक्सर' लगा दिया है। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं। निफ्टी बैंक नए शिखर पर बंद हुआ है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी और FMCG शेयरों में खरीदारी भी खरीदारी रही। PSU बैंक, फार्मा और मेटल इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए। हालांकि IT, PSE और एनर्जी शेयरों पर दबाव देखने को मिला। निफ्टी 42 अंक चढ़कर 24,167 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 79,596 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 343 अंक चढ़कर 55,647 पर बंद हुआ है। मिडकैप 423 अंक चढ़कर 54,397 पर बंद हुआ है।

आज निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे कमजोर होकर 85.19 के स्तर पर बंद हुआ है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि ट्रंप-फेड तनाव से जुड़े निगेटिव संकेतों के बावजूद बाजार में तेजी कायम रही। आरबीआई के लिक्विडिटी कवरेज रेशियो दिशानिर्देशों में ढील ने फाइनेंशियल शेयरों में जोश भर दिया। कमजोर डॉलर और अच्छे वैल्यूएशन के कारण लगातार चौथे दिन विदेश निवेश पॉजिटिव रहा। इसके अलावा,महंगाई में कमी और आरबीआई द्वारा आगे की दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के साथ घरेलू मैक्रो इकोनॉमिक स्थिति में सुधार हो रहा है। इससे लागत कम होने और मांग को बढ़ावा मिलने की संभावना है। इन वजहों से वित्त वर्ष 2026 में कॉर्पोरेट आय को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले दो कारोबारी सत्रों की जोरदार तेजी के बाद मंगलवार को बाजार ने राहत की सांस ली। आज दिन का कारोबार 41 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी बढ़त के साथ खुला और खुलने के तुरंत बाद लाल निशान में चला गया। बाद में यह निचले स्तरों से उबरता दिखा, लेकिन फिर ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा और अंत में रेंज बाउंड मूवमेंट के बीच कंसोलीडेशन में चला गया।

स्विंग हाई पर डेली चार्ट पर एक स्मॉल रेड कैंडल बनी है। तकनीकी रूप से,यह पैटर्न डोजी या हाई वेव टाइप कैंडल पैटर्न के फॉर्मेशन को दर्शाता है। यह मार्केट एक्शन ऊपरी लेवल्स पर बुल्स के बीच अनिर्णय की स्थिति संकेत देता है। इसलिए शॉर्ट में बाजार में कंसोलीडेशन या मामूली गिरावट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 23 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल

मंगलवार को इंट्राडे में इसके ऊपर से गुजरने के बावजूद निफ्टी 24200 (2 जनवरी का लोअर हाई) के तत्काल रेजिस्टेंस से ऊपर नहीं टिक पाया। पिछले 7-8 सत्रों में आई जोर तेजी के बाद,आगे की तेजी से पहले आने वाले कारोबीरी सत्रों में रुझान में नरमी या मामूली गिरावट की उम्मीद है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24000 के स्तर पर है। हालांकि 24250 से ऊपर की मजबूत चाल निफ्टी के लिए 24550 के स्तर के ओर की अगली तेजी की रास्ता खोल सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।