Credit Cards

Experts views : शॉर्ट टर्म में निफ्टी 24050 से ऊपर जाने के लिए तैयार, लार्ज कैप स्टॉक में कमाई के बेहतर मौके

Market mood: पॉजिटिव संकेतों के बीच बाजार में रिकवरी जारी रही। इडेक्स में आज करीब 1.5 फीसदी की तेजी आई। ग्लोबल बाजारों में उछाल के कारण मजबूत शुरुआत ने और अधिक तेजी पकड़ी। चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में नए सिरे से आई खरीदारी ने पूरे कारोबारी सत्र में जोश का माहौल बनाए रखा

अपडेटेड Feb 04, 2025 पर 6:17 PM
Story continues below Advertisement
Market News : निफ्टी में फॉलिंग वेज पैटर्न रीटेस्ट के बाद तेजी आई है। ये शॉर्ट टर्म में अच्छी तेजी की संभावना का संकेत है।

Stock markets : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 4 फरवरी को मजबूत नोट पर बंद हुए। निफ्टी आज 23700 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,397.07 अंक या 1.81 फीसदी बढ़कर 78,583.81 पर और निफ्टी 378.20 अंक या 1.62 फीसदी बढ़कर 23,739.25 पर बंद हुआ। कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बेंचमार्क इंडेक्सों में जोरदार उछाल देखने को मिला। लगभग सभी अहम सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। गैप-अप ओपनिंग के बाद,बाजार ने 23,500/77800 के रजिस्टेंस जोन को सफलतापूर्वक पार कर लिया और ब्रेकआउट के बाद तेजी बढ़ गई। इसके अलावा डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर एक अपट्रेंड कॉन्टिन्युएशन फॉर्मेशन वर्तमान स्तरों से आगे और तेजी आने का संकेत दे रहा है।

श्रीकांत का मानना ​​है कि मौजूदा बाजार की बनावट तेजी वाली है। ऐसे में "इंट्राडे डिप्स पर खरीदें और रैलियों पर बेचें" डे ट्रेडर्स के लिए सबसे बेहतर रणनीति साबित हो सकती है। अब ट्रेडरों के लिए, 23,600/78100 और 23,500/77800 पर सपोर्ट जबकि 23,800/78700-23,850/78900 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि पॉजिटिव संकेतों के बीच बाजार में रिकवरी जारी रही। इडेक्स में आज करीब 1.5 फीसदी की तेजी आई। ग्लोबल बाजारों में उछाल के कारण मजबूत शुरुआत ने और अधिक तेजी पकड़ी। चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में नए सिरे से आई खरीदारी ने पूरे कारोबारी सत्र में जोश का माहौल बनाए रखा। इंडेक्स में उछाल से संकेत मिलता है कि बुल्स ने अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए मजबूत प्रयास किया है। निफ्टी में 200 डीईएमए यानी 23,620 पर स्थित अहम रजिस्टेंस के ऊपर निर्णायक ब्रेक ने इसकी स्थिति को और मजबूत किया है। निफ्टी के लिए अब अगला टारगेट रेंज 23,900-24,200 होगा। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों ने इस रिकवरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में बैंकिंग इंडेक्स में 50,200 के स्तर से ऊपर की तेजी बाजार में और मजबूती लाएगी। मौजूदा बाजार स्थितियों को देखते हुए तुलनात्मक रूप से मजबूत चुनिंदा स्टॉक पर फोकस करें। लार्ज-कैप और लार्ज मिड-कैप स्टॉक को प्राथमिकता दें।


एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में फॉलिंग वेज पैटर्न रीटेस्ट के बाद तेजी आई है। ये शॉर्ट टर्म में अच्छी तेजी की संभावना का संकेत है। इसके अलावा,इंडेक्स डेली टाइम फ्रेम पर 21EMA के अहम स्तर से ऊपर बना हुआ है। RSI एक बुलिश क्रॉसओवर में है और डेली टाइम फ्रेम पर बेस बनाने के बाद बढ़ रहा है। ये भी अच्छा संकेत है। शॉर्ट टर्म में इंडेक्स 24,050 और उससे ऊपर की ओर बढ़ सकता है। जबकि इसके लिए 23,500 और 23,250 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

Dollar Vs Rupee :रुपया 12 पैसे बढ़कर 87.07 पर हुआ बंद, USDINR स्पॉट प्राइस के 86.90- 87.40 रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि कल भारतीय बाजार ट्रंप के टैरिफ वॉर से उपजे भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण अच्छे केंद्रीय बजट से फायदा उठाने में कामयाब नहीं रहा था। भारत कमजोर ग्लोबल बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। आज ग्लोबल भावना में सुधार के कारण घरेलू इक्विटी में तेज उछाल देखने को भी मिला। बाजार का रुझान पॉजिटिव है। इस समय लार्ज-कैप स्टॉक ज्यादा अच्छे लग रहे हैं। इसी हफ्ते होने वाली RBI नीति बैठक में नए गवर्नर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी आ रही है।

 

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।