Market mood: उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र के बाजार आज सपाट बंद हुआ है। बाजार का रुझान आज मिला-जुला रहा। निवेशकों ने 2 दिनों की बढ़त के बाद आज सावधानी के साथ कारोबार किया। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने भी बाजार की सुस्ती में योगदान दिया। 7 मार्च को निफ्टी 22,550 के आसपास रहा कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 7.51 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,332.58 पर था और निफ्टी 7.80 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,552.50 पर बंद हुआ। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंताओं ने घरेलू टेक्नोलॉजी शेयरों में बिकवाली को बढ़ावा दिया। जबकि, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट के बीच तेल और गैस और मेयल शेयरों में तेजी देखने को मिली।
