F&O Manual: निफ्टी को करना पड़ रहा है कड़े प्रतिरोध का सामना,ऑल टाइम हाई का इंतजार हो रहा लंबा

F&O Manual:22 जून को होने वाली एक्सपायरी में सूचकांक के लिए 18900 और 18850 की स्ट्राइक प्राइस पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। ये लेवल इंडेक्स के लिए बड़ी बाधा का काम कर रहे हैं। पुट राइटर भी काफी सक्रीय दिख रहे हैं। ये 18800 और उससे कम की स्ट्राइक पर सपोर्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं। एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि लगभग एक महीने तक एक सीमा में कारोबार करने के बाद बैंक निफ्टी को सक्रिय होने की जरूरत है

अपडेटेड Jun 22, 2023 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
ट्रेडर्स आज आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एबी कैपिटल, आरबीएल बैंक और बैंक बड़ौदा जैसी फाइनेंशियल कंपनियों पर मंदी का दांव लगाते देखे गए हैं

F&O Manual: 18888 के ऑल टाइम हाई के आसपास बना रजिस्टेंस जोन निफ्टी बुल्स के लिए बहुत ही मुश्किल भरा गैप साबित हो रहा है। निफ्टी इंडेक्स 22 जून को भी इस बाधा को तोड़ने में कामयाब नहीं रहा है। दोपहर 02:15 बजे के आसपास निफ्टी 50 इंडेक्स 21.65 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 18834.15 के स्तर पर दिख रहा था। वहीं, पिछले कुछ समय से निफ्टी पर दबाव बनाए रखने वाला बैंक निफ्टी 0.11 फीसदी बढ़कर 43,907.75 पर नजर आ रहा था।

वीकली ऑप्शन आंकड़ों पर नजर डालें तो 22 जून को होने वाली एक्सपायरी में सूचकांक के लिए 18900 और 18850 की स्ट्राइक प्राइस पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। ये लेवल इंडेक्स के लिए बड़ी बाधा का काम कर रहे हैं। पुट राइटर भी काफी सक्रीय दिख रहे हैं। ये 18800 और उससे कम की स्ट्राइक पर सपोर्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक्सपर्ट की राय


एंजेल वन के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड समीत चव्हाण का कहना है कि लगभग एक महीने तक एक सीमा में कारोबार करने के बाद बैंक निफ्टी को सक्रिय होने की जरूरत है। एक बार जब बैंकिंग सेक्टर में गति लौटने यह पूरे बाजार में उम्मीदें बढ़ेंगी और इंडेक्स ट्रेडिंग में भी तेजी का रुझान बढ़ेगा। जब तक बैंकिंग शेयर गति नहीं पकड़ते बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। इस समय गिरावट पर खरीदारी की रणनीति पर बने रहने की सलाह है।

निफ्टी के लिए 18700 -18600 पर तत्काल सपोर्ट कायम

इंडेक्स के अहम लेवल्स की बात करें तो इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी के लिए 18700 -18600 पर तत्काल सपोर्ट बना हुआ है। वहीं वीकली एक्सपायरी वाले कारोबारी सत्र के लिए ऊपर की ओर 18940 -19000 पर तत्काल प्रतिरोध नजर आ रहा है। विश्लेषकों की सलाह है कि ट्रेडर्स को वीकली एक्पायरी की ट्रेडिंग के लिए ऊपर बताए गए स्तरों पर नज़र रखनी चाहिए।

बाजार में शॉर्ट सेलर हावी

अलग-अलग शेयरों की बात करें तो आज बाजार में शॉर्ट सेलर हावी नजर आ रहे हैं। ट्रेडर्स आज आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एबी कैपिटल, आरबीएल बैंक और बैंक बड़ौदा जैसी फाइनेंशियल कंपनियों पर मंदी का दांव लगाते देखे गए हैं। इंडिया सीमेंट्स और ल्यूपिन में भी शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला है। शॉर्ट बिल्ड-अप एक मंदी का संकेत है जो उच्च ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम के साथ स्टॉक की कीमत गिरने पर होता है।

ट्रेड स्पॉटलाइट: जेएसडब्ल्यू एनर्जी, लिंडे इंडिया और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स में अब क्या करें?

एलएंडटी फाइनेंशियल होल्डिंग्स, एमएंडएम फाइनेंशियल में लॉन्ग अनवाइंडिंग

इस बीच, एलएंडटी फाइनेंशियल होल्डिंग्स, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विस और पावर फाइनेंस कमीशन में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली है। ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Jun 22, 2023 2:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।