बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि क्रूड का गिरना भारतीय बाजार के लिए बड़ा पॉजिटिव है। IEA ने कल कहा कि 2025 में बाजार में क्रूड की ज्यादा सप्लाई रहेगी। अगर ब्रेंट क्रूड $70 के नीचे फिसला तो बड़ा मैक्रो पॉजिटिव होगा। भारत के साथ कई कंपनियों की बैलेंसशीट काफी सुधर जाएगी। इतनी लड़ाई और टेंशन के बाद भी क्रूड चलने को तैयार नहीं है।
