Get App

क्रूड का गिरना भारतीय बाजार के लिए बड़ा पॉजिटिव, OMC शेयरों में आएगी बड़ी रैली- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे बड़ी रैली OMC शेयरों में होनी चाहिए। कल महाराष्ट्र चुनावों का एलान हो गया। अब आचार संहिता लागू हो गई है। बड़ा डर था कि सरकार पेट्रोल, डीजल की कीमतें कम करेगी। अब कीमतें घटने का डर सिस्टम से बाहर होगा। OMC शेयर अब भी काफी undervalued और ऊंचाई से नीचे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2024 पर 9:03 AM
क्रूड का गिरना भारतीय बाजार के लिए बड़ा पॉजिटिव, OMC शेयरों में आएगी बड़ी रैली- अनुज सिंघल
इंट्राडे लॉन्ग सौदों का सख्त SL 24,750 पर है। पोजीशनल लॉन्ग सौदों को हेज कर मदद लें। 24,850 के नीचे फिसलने लगे तो पोजीशनल लॉन्ग सौदों से निकलें।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि क्रूड का गिरना भारतीय बाजार के लिए बड़ा पॉजिटिव है। IEA ने कल कहा कि 2025 में बाजार में क्रूड की ज्यादा सप्लाई रहेगी। अगर ब्रेंट क्रूड $70 के नीचे फिसला तो बड़ा मैक्रो पॉजिटिव होगा। भारत के साथ कई कंपनियों की बैलेंसशीट काफी सुधर जाएगी। इतनी लड़ाई और टेंशन के बाद भी क्रूड चलने को तैयार नहीं है।

क्या लेना है यहां से?

अनुज सिंघल ने कहा कि सबसे बड़ी रैली OMC शेयरों में होनी चाहिए। कल महाराष्ट्र चुनावों का एलान हो गया। अब आचार संहिता लागू हो गई है। बड़ा डर था कि सरकार पेट्रोल, डीजल की कीमतें कम करेगी। अब कीमतें घटने का डर सिस्टम से बाहर होगा। OMC शेयर अब भी काफी undervalued और ऊंचाई से नीचे हैं । एशियन पेंट्स, पिडिलाइट, बर्जर पेंट्स, इंटरग्लोबल जैसे दूसरे शेयरों पर फोकस करें। साथ ही HUL, गोदरेज कंज्यूमर, मैरिको जैसे शेयरों पर भी असर दिख सकता है।

निफ्टी पर रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें