Credit Cards

FEB WPI DATA: महंगाई के मोर्च पर सरकार को लगा झटका, फरवरी में थोक महंगाई 12.96% से बढ़कर 13.11% पर आई

महीने दर महीने आधार पर ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर जनवरी 2022 के 32.27 फीसदी से घटकर 31.50 फीसदी पर रही है.

अपडेटेड Mar 14, 2022 पर 1:32 PM
Story continues below Advertisement
महीने दर महीने आधार पर फरवरी 2022 में अंडे, मास और मछली की थोक महंगाई 9.85 फीसदी से घटकर 8.14 फीसदी पर आ गई है.

फरवरी महीने में सरकार को महंगाई के मोर्च पर झटका लगा है। फरवरी में भारत की थोक महंगाई (WPI )जनवरी के 12.96 फीसदी से बढ़कर 13.11 फीसदी पर आ गई है। सालाना आधार पर देखें तो फरवरी 2021 में थोक महंगाई 4.83 फीसदी पर रही थी। यह लगातार 11 वां महीना है जिसमें WPI डबल डिजिट में रही है।

गौरतलब है कि फरवरी 2022 में WPI के 11.9 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था जबकि यह अपने अनुमान के मुकाबले कुल 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 13.11 फीसदी पर है। महीने दर महीने आधार पर फरवरी 2022 में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 9.55 फीसदी से घटकर 8.47 फीसदी पर रही है जबकि इसी अवधि में प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 13.87 फीसदी से घटकर 13.39 फीसदी पर रही है।

महीने दर महीने आधार पर ईंधन और बिजली की थोक महंगाई दर जनवरी 2022 के 32.27 फीसदी से घटकर 31.50 फीसदी पर रही है। वहीं बने बनाए चीजों की थोक महंगाई दर 9.42 फीसदी से बढ़कर 9.84 फीसदी पर रही है जबकि आलू की थोक महंगाई -14.45 फीसदी से बढ़कर 14.78 फीसदी और प्याज की थोक महंगाई -15.98 फीसदी से घटकर -26.37 फीसदी पर रही है।


फरवरी में देश की कोर महंगाई जनवरी के 9.9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी पर आ गई है।

महीने दर महीने आधार पर फरवरी 2022 में अंडे, मास और मछली की थोक महंगाई 9.85 फीसदी से घटकर 8.14 फीसदी पर आ गई है जबकि सब्जियों की थोक महंगाई 38.45 फीसदी से घटकर 26.93 फीसदी पर आ गई है।

बाजार में लौटी तेजी, आज के टॉप 10 ट्रेडिंग कॉल्स जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

महीने दर महीने आधार पर फरवरी 2022 में ऑल कमोडिटीज इंडेक्स में 1.40 फीसदी, प्राइमरी आर्टिकल इंडेक्स में 1.09 फीसदी, फ्यूल एंड पावर इंडेक्स में 4.35 फीसदी, मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट इंडेक्स में 0.95 फीसदी की और फूड इंडेक्स में 0.06 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।