Credit Cards

बाजार में लौटी तेजी, आज के टॉप 10 ट्रेडिंग कॉल्स जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

बाजार जानकारों का कहना है कि अब अगर निफ्टी 16,750-16,800 के ऊपर मजबूती के साथ बंद होता है तो हमें इसके 17,000 और इसके ऊपर का भी स्तर देखने को मिल सकता है.

अपडेटेड Mar 14, 2022 पर 11:36 AM
Story continues below Advertisement
|Laurus Labs में 535 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 640 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें । 3-4 हफ्ते में ये शेयर 11 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.

ग्लोबल बाजारों में सेटिमेंट सुधरने, कमोडिटी की कीमतों में नरमी आने और 5 में से 4 राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद भारतीय बाजारों में लगातार 4 हफ्तों की गिरावट थमती नजर आई और 11 मार्च को बाजार ने 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ वीकली क्लोजिंग की। पिछला हफ्ता काफी एक्शन पैक्ड हफ्ता रहा था। बीते हफ्ते निफ्टी को 20-DMA (16,767) और 200 -DEA (16,693) के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और इस हफ्ते 15,671 का 7 महीनों का निचला स्तर छूने के बाद निफ्टी इन स्तरों के ऊपर बंद होने में कामयाब नहीं रहा।

बाजार जानकारों का कहना है कि अब अगर निफ्टी 16,750-16,800 के ऊपर मजबूती के साथ बंद होता है तो हमें इसके 17,000 और इसके ऊपर का भी स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16,450-16,200 पर सपोर्ट आ रहा है। पिछले हफ्ते निफ्टी 385 अंक यानी 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ 16,630.45 के स्तर पर बंद हुआ और इसने वीकली चार्ट पर एक बुलिश इन्गल्फिंग पैटर्न बनाया जो बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है।

एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि 16,750-16,800 पर इसके लिए बाधा नजर आ रही है। अगर निफ्टी मजबूती के साथ इसके ऊपर जाकर टिका रहता है तो इस बात की पुष्टि होगी कि 8 मार्च का लो ही निफ्टी का बॉटम था। वहीं निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 16,450- 16,200 पर इमीडिएट सपोर्ट नजर आ रहा है। हमें उम्मीद है कि सेंसेक्स-निफ्टी में आगे कुछ कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है और कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में उलटफेर देखने को मिल सकता है। चालू हफ्ते के बारे में हमारी राय है कि कंसोलिडेशन की स्थिति में हमें चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव लगाने की रणनीति अपनानी चाहिए इनमें हमें ट्रेडिंग के अच्छे मौके मिलेंगे।


आज की 10 शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग पिक्स, जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

5paisa.com के रूचित जैन की टॉप पिक्स

Inox Leisure: Buy | LTP: Rs 424.65 | इस स्टॉक में 412 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 460 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Hem Securities के आस्था जैन की टॉप पिक्स

Maithan Alloys: Buy | LTP: Rs 1,285 | इस स्टॉक में 1,030 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,450-1,600 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 13-25 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Gufic Biosciences: Buy | LTP: Rs 230.40 | इस स्टॉक में 190 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 250-270 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 9-17 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Ruchi Soya FPO: अगले हफ्ते आने वाले पब्लिक ऑफर के पहले Ruchi Soya में लगा 20% का अपरसर्किट, जानिए अहम बातें

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की टॉप पिक्स

Tata Steel: Buy | LTP: Rs 1,302 | इस स्टॉक में 1,200 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,450-1,500 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 11-15 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Anand Rathi Shares के जिगर पटेल की टॉप पिक्स

Wipro: Buy | LTP: Rs 586.20 | इस स्टॉक में 530 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 640 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

TCS: Buy | LTP: Rs 3,599.15 | इस स्टॉक में 3,450 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,950 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 10 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

Grasim Industries: Buy | LTP: Rs 1,566.25 | इस स्टॉक में 1,450 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1,775 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्ते में 13 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी की शॉर्ट टर्म फिक्स

Laurus Labs: Buy | LTP: Rs 578 |Laurus Labs में 535 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 640 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें । 3-4 हफ्ते में ये शेयर 11 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।

Prism Johnson: Buy | LTP: Rs 126 |प्रिज्म जॉनसन में 117 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 140 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें । 3-4 हफ्ते में ये शेयर 11 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।

Mahindra Logistics: Buy | LTP: Rs 430 | महिंद्रा लॉजिस्टिक्स में 402 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 475 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें । 3-4 हफ्ते में ये शेयर 10.4 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।