Get App

Fed rate cut : यूएस फेड ने 50 बेसिस प्वाइंट घटाई ब्याज दर, जानिए भारतीय बाजार पर क्या होगा असर

US Federal Reserve : अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बैंक दर में बड़ी कटौती से कमजोर डॉलर और कम ब्याज दरों के साथ भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेश निवेश बढ़ने की उम्मीद है। लेकिन बाजार जानकारों ने यह चिंता भी व्यक्त की है कि बाजार इस कदम को अमेरिका में संभावित आर्थिक मंदी को लेकर फेड की बढ़ती आशंकाओं के संकेत के रूप में देख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2024 पर 7:58 AM
Fed rate cut : यूएस फेड ने 50 बेसिस प्वाइंट घटाई ब्याज दर, जानिए भारतीय बाजार पर क्या होगा असर
दर कटौती के बाद हमें आईटी, निजी बैंक, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी जैसे सेक्टरों पर फोकस करना चाहिए। अजीत मिश्रा ने हाल ही में हुए करेक्शन के बावजूद महंगे वैल्यूशन का हवाला देते हुए पीएसयू शेयरों में निवेश करने के खिलाफ चेतावनी दी है

यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल रिजर्व ने 18 सितंबर को अपनी नीति दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की। ये पिछले चार सालों में हुई पहली कटौती है। हालांकि दरों में इस आक्रामक कटौती से भारतीय इक्विटी मार्केट को शॉर्ट टर्म में सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन बाजार जानकारों ने चिंता व्यक्त की है कि बाजार इस कदम को अमेरिका में संभावित आर्थिक मंदी को लेकर फेड की बढ़ती आशंकाओं के संकेत के रूप में देख सकता है। फेड के फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए NSEIX पर गिफ्ट निफ्टी वायदा में लगभग 120 अंकों की बढ़त देखने को मिली। हालांकि बाद में ये ऊपरी स्तरों से कुछ ठंडा हुआ।

इस खबर के बैद भारतीय आईटी दिग्गजों इंफोसिस और विप्रो के यूएस-लिस्टेड अमेरिकी डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली। ये शुरू में तो बढ़े लेकिन बाद में ऊपर से फिसल गए। कल ये एडीआर 1.8 फीसदी तक की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे।

फेड रेट कट के बाद भारतीय शेयर बाजार ऊपर जाएगा या नीचे?

सवाल ये है कि फेड रेट कट के बाद भारतीय शेयर बाजार ऊपर जाएगा या नीचे? इसको समझने के लिए अभी रुकना होगा। फिर भी कहा जा सकता है कि ब्याज दर में इस कटौती के साथ-साथ ब्याज दर चक्र में नरमी की मजबूत उम्मीद बनी है। इससे बैंकिंग और फाइनेंस से लेकर आईटी जैसे सेक्टरों और यहां तक ​​कि एफएमसीजी और फार्मा जैसे डिफेंसिव सेक्टरों के चुनिंदा शेयरों से भारतीय इक्विटी मार्केट को सपोर्ट मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें