यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल रिजर्व ने 18 सितंबर को अपनी नीति दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की। ये पिछले चार सालों में हुई पहली कटौती है। हालांकि दरों में इस आक्रामक कटौती से भारतीय इक्विटी मार्केट को शॉर्ट टर्म में सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन बाजार जानकारों ने चिंता व्यक्त की है कि बाजार इस कदम को अमेरिका में संभावित आर्थिक मंदी को लेकर फेड की बढ़ती आशंकाओं के संकेत के रूप में देख सकता है। फेड के फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए NSEIX पर गिफ्ट निफ्टी वायदा में लगभग 120 अंकों की बढ़त देखने को मिली। हालांकि बाद में ये ऊपरी स्तरों से कुछ ठंडा हुआ।
