Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए
रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली रही। आज के कारोबार में फार्मा, IT इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए जबकि FMCG, बैंकिंग, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। PSE, तेल-गैस, मेटल शेयरों में बिकवाली रही।
कारोबार के अंत में सेक्स 236.57 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 83,184.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 38.25 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 25,415.80 के स्तर पर बंद हुआ।
NTPC, Nestle India, Maruti Suzuki, Bharti Airtel और HUL निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं BPCL, Adani Ports, Shriram Finance, ONGC और HCL Tech निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
बैंक, रियल्टी, एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। कैपिटल गुड्स, आईटी, फार्मा, ऑयल एंड गैस , मीडिया , मेटल, टेलीकॉम, पावर इंडेक्स 0.5-3 फीसदी तक टूटे।