Federal Bank Shares: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rekha Jhunjhunwala Portfolio) में शामिल बैंकिंग स्टॉक फेडरल बैंक के शेयरों की चमक में जोरदार इजाफा हुआ। शुरुआती गिरावट के बाद शेयर संभले तो रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई पहले ₹216.90 था और आज इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 2.93% उछलकर ₹219.35 के नई हाई पर पहुंच गया था। हालांकि कारोबार की शुरुआत में यह बिकवाली के माहौल में 0.73 टूटकर ₹211.55 तक आ गया था। दिन के आखिरी में आज यह 2.65% के उछाल के साथ ₹218.75 पर बंद हुआ है।
इसके शेयरों को ₹6000 करोड़ का फंड जुटाने की योजना से सपोर्ट मिला है जिसे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि अभी इसे शेयरहोल्डर्स और नियामकीय मंजूरी का इंतजार है। रेखा झुनझुनवाला की बात करें तो उनके पास इसके 3,45,30,060 शेयर हैं जो बैंक की 1.42% इक्विटी होल्डिंग के बराबर है।
क्या है Federal Bank की योजना?
फेडरल बैंक के बोर्ड ने इक्विटी और डेट, दोनों तरीके से कुल ₹6000 करोड़ तक का फंड जुटाने की मंजूरी दी है। इक्विटी को लेकर बात करें तो फेडरल बैंक की योजना राइट्स इश्यू, प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट, FPOs, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), ग्लोबल डिपॉजिट रिसीट्स (GDRs), अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADRs) या फॉरेन करेंसी कंवर्टिबल बॉन्ड्स (FCCBs) के जरिए या इनमें से कुछ विकल्पों या सभी को मिलाकर फंड जुटाने की है
अब डेट के जरिए फंड जुटाने की बात करें तो बोर्ड ने एडिशनल टियर 1 (AT1) बॉन्ड्स, टियर2 बॉन्ड्स, लॉन्ग-टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल हाउसिंद बॉन्ड्स, मसाला बॉन्ड्स, ग्रीन बॉन्ड्स और नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी दी है। इन्हें देशी-विदेशी बाजारों में प्राइवेट प्लेसमेंट्स के जरिए लाया जा सकता है।
फेडरल बैंक के लिए पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही बेहतर रही। जनवरी-मार्च 2025 में बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13.7% उछलकर ₹1030.2 करोड़ पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को ₹906.3 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। इस दौरान कंपनी का नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) भी 8.3% उछलकर ₹2,377.4 करोड़ पर पहुंच गया था। बेहतर ऑपरेशनल एफिसिएंसी के चलते नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) सुधरकर 3.12% पर पहुंच गया। अब एसेट क्वालिटी की बात करें तो तिमाही आधार पर मार्च तिमाही में ग्रॉस एनपीए रेश्यो 1.95% से सुधरकर 1.84% और नेट एनपीए रेश्यो 0.49% से सुधरकर 0.44% पर आ गया।
अब शेयरों की बात करें तो पिछले साल 5 दिसंबर 2024 को पहले के रिकॉर्ड हाई ₹216.90 से करीब तीन महीने में यह 20.26% फिसलकर 3 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹172.95 पर आ गया था। हालांकि निचले स्तर पर शेयर संभले और महज 4 महीने में यह 26.02% उछलकर आज 1 जुलाई 2025 को ₹217.95 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक 34 एनालिस्ट्स में से 28 ने इसे बाय, 5 ने होल्ड और सिर्फ 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹260 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹175 है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।