FIIs ने पांच सत्रों में 2 अरब डॉलर के भारतीय इक्विटी खरीदी, टैरिफ पर रोक लगने से इंडियन मार्केट में लौटे विदेशी निवेशक

इस महीने 9 अप्रैल को जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए टैरिफ के अस्थायी निलंबन की घोषणा की थी तब से भारतीय बाजारों की रौनक लौटती नजर आई। उसके बाद से भारत के बेंचमार्क इंडेक्सेस में उछाल आया है। इसके बाद से सेंसेक्स और निफ्टी करीब 9-10% के बीच बढ़े हैं। जबकि बीएसई मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सेस में 11% से अधिक की वृद्धि हुई है

अपडेटेड Apr 23, 2025 पर 11:26 AM
Story continues below Advertisement
अक्टूबर 2024 और मार्च 2025 के बीच, विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में 2.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध बिकवाली की थी

अक्टूबर 2024 से लगातार बिकवाली के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) अब शुद्ध खरीदार बन गए हैं। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में उन्होंने भारतीय इक्विटी में 2 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है। एनएसडीएल के आंकड़ों से पता चला है कि FIIs ने 15 से 21 अप्रैल के बीच 1.9 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया। एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों से 22 अप्रैल को 1,290 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश का संकेत मिलता है। हाल ही में हुई यह खरीदारी हाल के महीनों से एक उल्लेखनीय बदलाव को दर्शाती है। जब FIIs भारतीय इक्विटी में ज्यादातर विक्रेता की भूमिका में थे। पिछली बार FIIs ने किसी एक महीने का अंत खरीदार के रूप में दिसंबर में किया था। जब उन्होंने 1.8 अरब डॉलर से थोड़ा अधिक की शुद्ध खरीदारी की थी। चालू महीने में अब तक, FIIs ने लगभग 2 अरब डॉलर की शुद्ध बिकवाली की है।

20-27 मार्च के बीच 3.6 अरब डॉलर का किया था निवेश

हालांकि, मार्च के आखिर में भी इसी तरह की खरीदारी देखने को मिली थी, जब एफआईआई ने 20-27 मार्च के बीच 3.6 अरब डॉलर के शुद्ध खरीदार बने थे। उस समय ऐसा शॉर्ट कवरिंग के कारण हुआ था। लेकिन उसके तुरंत बाद फिर से बिकवाली शुरू हो गई। बाजार से जुड़े लोग अब बारीकी से देख रहे हैं कि क्या मौजूदा मोमेंटम बरकरार रहता है।


कई विश्लेषक फंड फ्लो में हालिया बदलाव का श्रेय व्यापक वैश्विक मैक्रोइकॉनोमिक रुझानों को दे रहे हैं। अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार तनाव ने निवेशकों को उन सेक्टर्स में नई पूंजी लगाने के बारे में सतर्क कर दिया है, जिससे यूरोपीय बाजारों, उभरती अर्थव्यवस्थाओं और कीमती धातुओं जैसी सुरक्षित-पनाह वाली संपत्तियों की ओर फिर से निवेश को बढ़ावा मिला है।

वैश्विक बाजार नीतियों पर निर्भर करेगी का एफआईआई का निवेश

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में किए गए लिक्विडिटी उपायों, साथ ही सुधार के बाद आकर्षक इक्विटी वैल्यूएशन और मजबूत मैक्रोइकॉनोमिक कारकों ने भारतीय बाजारों को और अधिक आकर्षक बना दिया है।

Marcellus Investment Managers के सह-संस्थापक प्रमोद गुब्बी ने कहा, "एफआईआई फ्लो की स्थिरता काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगी कि वैश्विक व्यापार नीतियां कैसे विकसित होती हैं, जो अब तक अप्रत्याशित रही हैं।"

टैरिफ पर रोक के बाद सेंसेक्स और निफ्टी 9-10% के बीच बढ़े

9 अप्रैल को जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को छोड़कर सभी देशों के लिए टैरिफ के अस्थायी निलंबन की घोषणा की थी, तब से भारत के बेंचमार्क इंडेक्सेस में उछाल आया है। इसमें सेंसेक्स और निफ्टी 9-10% के बीच बढ़े हैं। जबकि बीएसई मिड और स्मॉलकैप सूचकांकों में 11% से अधिक की वृद्धि हुई है।

Abans Financial Services के मयंक मुंद्रा ने कहा कि भारत में हाल ही में एफआईआई की खरीदारी स्थिर नीतिगत माहौल, अनुकूल कर प्रोत्साहन और दरों में कटौती की उम्मीदों से प्रेरित है। इससे कंजम्प्शन को बढ़ावा मिलने और वित्त वर्ष 26 में मजबूत कॉर्पोरेट आय को सपोर्ट मिलने की संभावना है।

अक्टूबर 2024 और मार्च 2025 के बीच, एफआईआई ने 2.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक की शुद्ध बिकवाली की थी। ये बिकवाली बाजार वैल्यूएशन, सुस्त आय और धीमी आर्थिक ग्रोथ से प्रेरित थी।

HDFC Securities के देवर्ष वकील ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि ये फ्लो टिकाऊ हैं और जारी रहने की संभावना है। निवेशकों की रुचि विशेष रूप से बैंकिंग और फाइनेंशिल सर्विसेस, कैपिटल मार्केट के खेल, डिफेंस और कंज्यूमर शेयरों में मजबूत नजर आ रही है।"

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।