अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
ग्लोबल तेजी में हम चले नहीं तो मंदी में क्यों गिरें?हमारी मार्केट एक अलग ही चाल चल रही है। कल तो FIIs ने भी कैश और इंडेक्स फ्यूचर्स में खरीदारी की है। निफ्टी बैंक और मिडकैप लगातार ऑल टाइम हाई लगा रहे हैं। सिर्फ निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से थोड़ा सा दूर रह गया है, लेकिन ट्रेड डील को लेकर पॉजिटिव बयान आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि हम ट्रेड डील के काफी करीब हैं। जब तक ये उम्मीद रहेगी, बड़ी गिरावट शायद नहीं आए। लेकिन ये एकतरफा चलने वाला बाजार नहीं है, यहां गिरावट में खरीदारी का ट्रेंड है। इस बाजार में शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए एंट्री प्वाइंट की बहुत अहमियत है । लेकिन अगर आप पोजीशनल ट्रेडर हैं तो गैपडाउन से फर्क नहीं पड़ता। जब तक हम 25,750-25,800 के ऊपर हैं, कोई डर नहीं है।
बाजार: आज के संकेत
बाजार के लिए अब सबसे बड़ा संकेत है US-भारत ट्रेड डील। भारत के साथ डील करने के करीब पहुंचे। भारत के वाणिज्य सचिव ने कहा कि व्हाइट हाउस सलाहकार केविन हैसेट US के साथ चल रही ट्रेड डील की बातचीत अंतिम दौर में है। सरकार का फोकस सबसे पहले 50% के रेसिप्रोकल टैरिफ के आपसी समाधान पर है। ट्रेड डील के पहले चरण का एलान जल्द हो सकता है।
US ने 254 एग्री एक्सपोर्ट पर से रेसिप्रोकल टैरिफ हटाया, लेकिन बाजार के लिए आज एक हल्का निगेटिव संकेत भी है। नतीजों का सीजन खत्म होते ही ब्लॉक डील्स की बाढ़ आ गई है। प्रोमोटर्स/बड़े निवेशक फिर से माल बेचने उतर आए हैं। एक साथ एक ही दिन में 4 ब्लॉक डील्स होनी है। Mphasis, Emcure, Paytm और Blackbuck में आज ब्लॉक डील होगी। हर डील में प्रोमोटर या बड़ा निवेशक हिस्सा बेच रहे हैं लेकिन ये हम पिछले 4-5 तिमाहियों से लगातार देखते आ रहे हैं। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी भी है, ऑप्शन राइटर्स की रेंज अहम है। ऑप्शन राइटर्स की रेंज 25,800-26,100 है।
बाजार : अब क्या हो रणनीति?
बाजार का सबसे बुरा दौर बीत चुका है। अगर आपने पिछले एक साल हिम्मत रखी तो अब वक्त आपका है। हमारी मार्केट ने सब कुछ झेला और पूरे 1 साल तक जीरो रिटर्न दिया। अभी तक हमने पिछले साल सितंबर के लेवल दोबारा नहीं देखे हैं। एक बार ऑल टाइम हाई के ऊपर निकलेंगे तो मोमेंटम आएगा। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है बैंक निफ्टी। बैंक निफ्टी का पिछले साल का हाई था 54,500। बैंक निफ्टी पिछले साल के हाई से 4,500 अंक ऊपर है।
अब मिडकैप इंडेक्स पिछले साल के हाई के ऊपर सेटल हो चुका है। यहां से आप मिडकैप में एक बहुत बड़ी रैली देख सकते हैं। एक बार निफ्टी 26,300 के ऊपर सेटल हो जाए तो बड़ी रैली हो सकती है। अपने पोर्टफोलियो को थोड़ा concentrated रखिए। घरेलू इकोनॉमी पर फोकस करने वाली कंपनियां जिनके नतीजे अच्छे हैं उनपर फोकस करेंय़ उन कुछ कंपनियों पर फोकस करें जिनका ट्रेड डील से लेना देना है।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 25,900-25,950 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,800-25,850 पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 26,000-26,050 पर जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,100-26,150 र है। खरीदारी का जोन 25,900-25,950 पर है। पोजीशन जोड़ने का जोन 25,850-25,900 और लॉन्ग सौदों का सख्त SL: 25,750 पर है।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी बैंक ने हमारा पहला बड़ा लक्ष्य 59,000 हासिल किया। अब अगले बड़े लक्ष्य 59,500 और 60,000 हैं। एंट्री का बेस्ट जोन- 58,500-58,700 पर है। लॉन्ग सौदों का सख्त स्टॉपलॉस 58,200 पर लगाए। अभी के लिए निफ्टी बैंक में कोई बिकवाली का ट्रेड नहीं।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।