वित्त मंत्रालय ने 20 मार्च को बुलाई पेमेंट बैंकों की बैठक, स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस देने पर हो सकती है चर्चा- सूत्र

पेमेंट बैंकों से जुड़ी इस बैखबर पर ज्यादा डिटेल्स देते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने एक्सक्लूसिव सूत्रों के हवाले से कहा कि वित्त मंत्रालय ने पेमेंट बैंकों की 20 मार्च को बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई मुद्दों के साथ ही पेमेंट बैंकों को स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस देने मुद्दे पर चर्चा किये जाने की संभवना है

अपडेटेड Mar 17, 2025 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
इस समय देश में कुल 6 पेमेंट बैंक हैं। वहीं सरकार की तरफ से 2015 के बाद स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस नहीं जारी किया गया है

पेमेंट बैंकों के लिए इस महीने अच्छी खबर निकल कर सामने आ सकती है। पेमेंट बैंकों और वित्त मंत्रालय के बीच बैठक होने वाली है। वित्त मंत्रालय ने 20 मार्च को पेमेंट बैंकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पेमेंट बैंकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है। इसके साथ ही पेमेंट बैंकों की सरकार से की जाने वाली मांग पर भी बातचीत हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पेमेंट बैंकों को स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस देने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि काफी दिनों से पेमेंट बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक के लाइसेंस की मांग कर रहे हैं।

स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस देने मुद्दे पर चर्चा संभव

इस खबर पर ज्यादा डिटेल्स देते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने एक्सक्लूसिव सूत्रों के हवाले से कहा कि वित्त मंत्रालय-पेमेंट बैंक की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। वित्त मंत्रालय ने पेमेंट बैंकों की 20 मार्च को बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई मुद्दों के साथ ही पेमेंट बैंकों को स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस देने मुद्दे पर चर्चा संभव है।


 2015 के बाद नहीं मिला स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस 

आलोक ने आगे कहा कि स्मॉल फाइनेंस बैंक के लाइसेंस के लिए पेमेंट बैंक काफी दिनों से मांग कर रहे हैं। वैसे भी सरकार ने कई सालों से इसके लाइसेंस जारी नहीं किये हैं। बता दें कि 2015 के बाद स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस नहीं मिला है। इसके साथ ही इस बैठक में रेगुलेटरी दिक्कतें और लिस्टिंग पर चर्चा हो सकती है। इसके अतरिक्त वित्त मंत्रालय द्वारा बुलाई गई बैठक में फाइनेंशियल इन्क्लूजन पर भी चर्चा संभव है।

इस समय देश में कुल 6 पेमेंट बैंक

गौरतलब हैं कि इस समय देश में कुल 6 पेमेंट बैंक हैं। इसमें पेटीएम (Paytm), जियो फाइनेंशियल सर्विसेस (Jio Financial Services), FINO, एयरटेल (Airtel), इंडिया पोस्ट (India Post) और NSDL का समावेश है। इनमें से पेटीएम का शेयर आज दोपहर पौना परसेंट की तेजी से कारोबार करता दिखा। जबकि जियो फाइनेंशियल करीब सवा परसेंट की कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर आया।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

 

 

Alok Priyadarshi

Alok Priyadarshi

First Published: Mar 17, 2025 1:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।