FirstCry के IPO से सचिन तेंदुलकर ने कमाया मोटा पैसा, इन दिग्गज हस्तियों को भी जबरदस्त मुनाफा

FirstCry IPO: लिस्टिंग के बाद फर्स्टक्राई का शेयर आज 3.46 फीसदी की बढ़त के साथ 673.50 रुपये पर बंद हुआ। यह इसके इश्यू प्राइस से 45 फीसदी अधिक है, जिससे सचिन तेंदुलकर और अन्य निवेशकों को 487.44 रुपये के खरीद मूल्य से 38 फीसदी का मुनाफा हुआ

अपडेटेड Aug 13, 2024 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement
FirstCry की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solution) के शेयरों की आज मार्केट में दमदार लिस्टिंग हुई है।

FirstCry की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solution) के शेयरों की आज मार्केट में दमदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर 40 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों में लिस्टिंग के बाद भी तेजी देखी गई। इस आईपीओ से कई दिग्गज हस्तियों ने भी जमकर पैसा कमाया है। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ ही हर्ष मारीवाला, रंजन पाई और कंवलजीत सिंह ने इस आईपीओ में अपने निवेश पर तगड़ा रिटर्न कमाया। बता दें कि कंपनी के शेयरों की आज NSE पर 651 रुपये के भाव पर मजबूत लिस्टिंग हुई है।

इन बड़े निवेशकों को IPO प्राइस बैंड 440-465 रुपये तय होने के बाद अपने फर्स्टक्राई शेयरों पर शुरुआत में 10 फीसदी का नुकसान हुआ। लिस्टिंग के बाद फर्स्टक्राई का शेयर आज 3.46 फीसदी की बढ़त के साथ 673.50 रुपये पर बंद हुआ। यह इसके इश्यू प्राइस से 45 फीसदी अधिक है, जिससे सचिन तेंदुलकर और अन्य निवेशकों को 487.44 रुपये के खरीद मूल्य से 38 फीसदी का मुनाफा हुआ। उन्होंने फर्म में अपना निवेश बरकरार रखा है।

सचिन तेंदुलकर को कितना हुआ मुनाफा?


लिस्टिंग के बाद फर्स्टक्राई में सचिन तेंदुलकर का निवेश 9.99 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से बढ़कर 13.82 करोड़ रुपये हो गया है। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के पास आईपीओ से पहले फर्स्टक्राई के 77,900 शेयर थे, जिन्हें 84.72 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया था। उन्हें सेलिंग शेयरहोल्डर के रूप में लिस्ट किया गया था, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने कितना बेचा।

रतन टाटा और को महिंद्रा एंड महिंद्रा को भी तगड़ा रिटर्न

आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से रतन टाटा ने अपने निवेश पर 5 गुना रिटर्न कमाया और अगर वे कोई शेयर होल्ड रखते हैं, तो लिस्टिंग प्राइस पर उन्हें 7 गुना रिटर्न मिलता। इसी तरह, महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास 77.96 रुपये प्रति शेयर के भाव पर फर्स्टक्राई में 11 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसकी होल्डिंग के मूल्य में लगभग 7 गुना बढ़ोतरी की उम्मीद है। एमएंडएम ने ऑफर फॉर सेल (OFS) में 28.06 लाख शेयर बेचे। इस बिक्री के बाद एमएंडएम के पास अब 5.05 करोड़ शेयर हैं, जिनकी कीमत फर्स्टक्राई के आज के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर 3,403 करोड़ रुपये है, जो इसके शुरुआती निवेश 389 करोड़ रुपये से काफी अधिक है।

पिछले साल सॉफ्टबैंक और फर्स्टक्राई के फाउंडर सुपम माहेश्वरी ने अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचा था। माहेश्वरी के पास वर्तमान में कंपनी में 5.95 फीसदी हिस्सेदारी है। उन्होंने 2023 में प्री-आईपीओ दौर के दौरान 300 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे। उस समय सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि ने फर्स्टक्राई में 2 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे थे, जबकि मारीवाला के फैमिली ऑफिस शार्प वेंचर्स ने 20.5 लाख शेयर खरीदे थे। इसके अलावा, रंजन पई के फैमिली ऑफिस ने 51.3 लाख शेयर खरीदे, कंवलजीत सिंह ने 307,730 शेयर खरीदे, इंफोसिस के को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्णन के फैमिली ऑफिस ने 615,460 शेयर खरीदे और डीएसपी के फाउंडर हेमेंद्र कोठारी ने भी 820,614 शेयर खरीदे थे।

फर्स्टक्राई के आईपीओ में 1666 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल था, जिसमें अपर प्राइस बैंड पर OFS वैल्यू 2,527.72 करोड़ रुपये थी। इससे कुल इश्यू साइज 4,187.72 करोड़ रुपये और कंपनी का मार्केट कैप 34,964 करोड़ रुपये हो गया। फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज ने पिछले साल दिसंबर में सेबी के पास आईपीओ के लिए कागजात दाखिल किए थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 13, 2024 11:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।