तमाम अच्छी खबरों के बावजूद FMCG शेयर पस्त पड़े हुए थे। लेकिन आज अचानक सभी FMCG शेयरों में रौनक है। ऐसे में सभी जानना चाहते हैं आखिर FMCG शेयरों में हुआ क्या है। क्यों दौड़ रहे हैं ये शेयर? आइए जानतें हैं इसकी वजह से लेकिन इसके पहले आज FMCG शेयरों में आी तेजी पर एक नजर डाल लेते हैं। एवेन्यू सुपरमार्ट (AVENUE SUPERMART), वरुण बेवरेजेस ( VARUN BEVERAGES), यूनाइटेड स्पिरिट्स (UNITED SPIRITS), ट्रेंट (TRENT),मैरिको ( MARICO) में जोरदार तेजी देखने को मिल रही।
एवेन्यू सुपरमार्ट में 5 फीसदी की तेजी, वरुण बेवरेजेस 3 फीसदी भागा
एवेन्यू सुपरमार्ट में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, वरुण बेवरेजेस 3 फीसदी भागा है। यूनाइटेड स्पिरिट्स में भी 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ट्रेंट में 1.5 फीसदी और मैरिको में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बजट के बाद रिटर्न की बात करें तो निफ्टी ने अब तक 4.5 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, निफ्टी FMCG ने 8.4 निगेटिव रिटर्न दिया है। FM निर्मला सीतारमण से टैक्स राहत के बावजूद गिरावट FMCG शेयर अभी तक नहीं चले थे।
FMCG शेयरों में शॉपिंग क्यों?
इसकी एक वजह GST में कटौती की उम्मीद भी है। सभी की नजरें अब इस कटौती पर हैं। FM निर्मला सीतारमण ने हाल में GST दरें घटाने के संकेत दिए हैं। सरकार का आम आदमी के ऊपर टैक्स का बोझ घटाने पर फोकस है। नेटवर्क रिपोर्ट्स के मुताबिक आम इस्तेमाल में आने वाली चीजें सस्ती होंगी। ज्यादा आइटम 5% जीएसटी स्लैब में रखने पर फोकस होगा।
रिटेल महंगाई अब RBI के कम्फर्ट जोन में , अप्रैल में दरें घटने का पूरा माहौल बना
FMCG शेयरों में शॉपिंग की एक वजह महंगाई में कमी आना भी है। रिटेल महंगाई घटने से और राहत मिली है। रिटेल महंगाई अब RBI के कम्फर्ट जोन में है। अप्रैल में दरें घटने का पूरा माहौल बना हुआ है। दरें घटीं तो कन्जम्प्शन को बढ़ावा मिलेगा। FMCG शेयरों के लिए आगे के ट्रिगर पर बात करें तो आगे कंपनियों के वॉल्यूम ग्रोथ में जोरदार उछाल संभव है। जानकारों के मुताबिक अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों से ही सुधार दिखेगा।