मंथली एक्पायरी वाले 5 जनवरी के दिन भी बाजार में कमजोरी कायम है। ट्रेडर्स का मानना है कि बाजार में गिरावट का ट्रेंड कायम रहेगा क्योंकि निफ्टी 18250 पर स्थिति बाधा से पार पाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। बाजार की आज की चाल पर नजर डालें तो जनवरी वायदा सीरीज की एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 18000 के नीचे चला गया है। बैंक निफ्टी में और ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। छोटे-मझोले शेयरों का भी आज बुरा हाल है। बाजार में आज चौतरफा दबाव नजर आ रहा है। सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी फिसला है। रियलिटी, फार्मा और एनर्जी सेक्टर में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
2 फरवरी के कॉन्ट्रैक्ट में 18000 और 8100 पर भारी कॉल राइटिंग देखने को मिली है। ऐसे में ये इंडेक्स के लिए लोकल रेजिस्टेंस का काम कर सकते हैं। हालांकि पुट राइटर्स तुलनात्मक रूप से कम सक्रीय नजर आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ स्थित ट्रेडर अंकुश बजाज का कहना है कि इंडेक्स पर उनका आउटलुक निगेटिव है। उन्होंने बताया कि वे कल से ही शॉर्ट पोजीशन होल्ड किए हुए हैं। उनका कहना है कि वे अगली एक्पायरी तक अपनी शॉर्ट पोजीशन में बने रह सकते हैं। बाजार जानकारों पहले से ही ये मानना था कि मंथली एक्सपायरी का दिन होने की वजह से आज बाजार वोलेटाइल रहेगा। आज वोलैटिलिटी इंडेक्स 6 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 14.52 के स्तर पर जाता दिखा है।
सभी सेक्टरों में शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला है। सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्डअप रियल्टी, सीमेंट और इंफ्रा में देखने को मिला है। बता दें कि शॉर्ट बिल्डअप को कमजोरी का संकेत माना जाता है। ये स्थित उस समय बनती है जब स्टॉक की कीमत में हाई ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम के साथ गिरावट होती है। F&O सेगमेंट में ट्रेड कर रहे शेयरों में भी शॉर्ट बिल्डअप देखने को मिला है। इन शेयरों में Granules India, Ambuja Cement, Delta Corp, Adani Enterprises, ACC और Biocon के नाम शामिल हैं।
दूसरी तरफ TVS Motor, Maruti Suzuki और Bajaj Auto जैसे ऑटो ब्रॉन्डस में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला है। बता दें कि लॉन्ग बिल्डअप को बुलिश संकेत माना जाता है। लॉन्ग बिल्डअप तब होता है जब शेयर की कीमतों में बढ़त के साथ ही ओपन इंटरेस्ट और वॉल्यूम में भी बढ़त होती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।