अगले कुछ दिन लार्जकैप शेयरों पर करें फोकस, मिड और स्मॉलकैप में अभी कुछ और दिन कंसोलिडेशन संभव

अनुज का कहना है कि हमें ग्लोबल संकेतों से घबराने की जरूरत नहीं है। भारतीय बाजार घरेलू ट्रिगर के दम पर चल रहे हैं। हर छोटी बड़ी गिरावट का इस्तेमाल पोजीशन जोड़ने में करें

अपडेटेड Jun 27, 2024 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
अनुज का कहना है कि निफ्टी बैंक पहले ही काफी दौड़ चुका है। अब कंसोलिडेशन की जरूरत है

बाजार में क्या हो कमाई की रणनीति और कैसी रह सकती है इसकी चाल इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिघल ने कहा कि बाजार में अब कमाई का मौका ही मौका है। तेजी के बाजार में गैपडाउन में खरीदारी हमेशा काम करती है। तेजी के बाजार में पहली गिरावट को हमेशा खरीदा जाता है। निफ्टी हायर लोज बना रहा है। निफ्टी पहले घंटे में लो और क्लोजिंग वाले घंटे में हाई बना रहा है। निफ्टी की चाल पर नजर डालें तो 24 जून को इसने 23350 बनाया और फिर 23537 के हाई पर बंद हुआ। इसी तरह इसने 25 जून को 23562 का लो बनाया और 23721 के हाई पर क्लोज हुआ। वहीं 26 जून को इसने 23670 का लो बनाया और 23868 के हाई पर क्लोज हुआ। बाजार में अब बड़े शेयरों ने कमान संभाल है। रिलायंस में कल 1700 करोड़ रुपए की डिलीवरी उठी है।

बाजार: अब क्या करें?

अनुज का कहना है कि हमें ग्लोबल संकेतों से घबराने की जरूरत नहीं है। भारतीय बाजार घरेलू ट्रिगर के दम पर चल रहे हैं। हर छोटी बड़ी गिरावट का इस्तेमाल पोजीशन जोड़ने में करें। बाजार को ही अब एक्जिट तय करने दें। ट्रेलिंग SL का इस्तेमाल करें। बैंक निफ्टी से ज्यादा अब निफ्टी पर फोकस करें। निफ्टी अब बैंक निफ्टी को पकड़ने की कोशिश करेगा। अगले कुछ दिन लार्जकैप शेयरों पर फोकस करें। मिडकैप, स्मॉलकैप में अभी कुछ और दिन कंसोलिडेशन संभव है। मिडकैप के मुकाबले लार्जकैप के वैल्युएशन अभी सस्ते हैं।


निफ्टी पर अनुज सिंघल की स्ट्रैटेजी

निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज ने कहा कि इसके लिए पहला सपोर्ट 23,750-23,800 (ऑप्शन के मुताबिक) पर और बड़ा सपोर्ट 23,650-23,670 (कल का निचला स्तर) पर है। अगर बड़ा गैप डाउन मिले तो खुलते ही खरीदें। इसकी खरीदारी का जोन 23,700-23,750 है। लॉन्ग सौदों का SL 23670 पर रखें। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 23,850-23,900 (कल का हाई जोन) पर और बड़ा रजिस्टेंस 23,950-24,027 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है। 24,027 के ऊपर जाने पर निफ्टी में 100 अंक की रैली और मिलेगी। निफ्टी 23,650 के नीचे टिके तो लॉन्ग सौदों से निकलें।

Reliance stock news: 3000 के पार बंद हुआ स्टॉक, अब इसमें क्या हो ऑप्शन रणनीति ?

निफ्टी बैंक पर अनुज सिंघल की स्ट्रैटेजी

अनुज का कहना है कि निफ्टी बैंक पहले ही काफी दौड़ चुका है। अब कंसोलिडेशन की जरूरत है। निफ्टी बैंक का 5 DEMA 52100 और 10 DEMA 51426 पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 52,650-52,700 (10 HEMA) और बड़ा सपोर्ट 52,400-52,450 (20 HEMA)पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 52,950-53,000 (ऑल-टाइम हाई) पर और बड़ा रजिस्टेंस 53,100-53,300 (पिवट आधारित) पर है। खरीदारी का जोन 52,650-52,700 और पोजीशन जोड़ने का जोन 52,500-52,600 है। लॉन्ग सौदों का SL 52400 पर रखें।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।