Force Motors Stock Price: ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स मोटर्स के शेयरहोल्डर्स के लिए 24 जुलाई काफी शानदार बीत रहा है। शेयर में दिन में 20 प्रतिशत तक की बंपर तेजी आई और BSE पर कीमत 20563 रुपये के हाई तक चली गई। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर भी है। शेयर ने अपर प्राइस बैंड छुआ लेकिन सर्किट नहीं लगा। जबरदस्त तरीके से शेयर में खरीद बढ़ने की वजह रही कंपनी के मुनाफे में 53 प्रतिशत का उछाल। फोर्स मोटर्स ने एक दिन पहले अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे।
तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर मुनाफा सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 278 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 182 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 2297 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 1885 करोड़ रुपये था। नतीजों का असर गुरुवार को शेयर पर दिख रहा है।
6 महीनों में 200% का रिटर्न
Force Motors का मार्केट कैप 25800 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर एक साल पहले के भाव से 138 प्रतिशत और 6 महीने पहले के भाव से 200 प्रतिशत बढ़त पर है। 3 महीनों में कीमत 111 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 16 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं 3 साल में शेयर 1800 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 20563 रुपये है, जो 24 जुलाई 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 6128.55 रुपये 28 जनवरी 2025 को देखा गया।
वित्त वर्ष 2025 में कितना मुनाफा
कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 61.63 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में फोर्स मोटर्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 8,071.23 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 799.97 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 607.13 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।