Get App

विदेशी निवेशकों ने बीते एक साल में Page Industries सहित इन 10 स्टॉक्स में बढ़ाया निवेश

बीती चार तिमाहियों में ऐसी 10 कंपनियां हैं, जिनके शेयरों में हर तिमाही फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) की हिस्सेदारी बढ़ी है। इनमें Page Industries के शेयरों में उनकी हिस्सेदारी सबसे ज्यादा बढ़ी है। हालांकि, बीती कई तिमाहियों से वे इंडियन मार्केट्स में बिकवाली कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 4:48 PM
विदेशी निवेशकों ने बीते एक साल में Page Industries सहित इन 10 स्टॉक्स में बढ़ाया निवेश
KPR Mill, GlaxoSmithKline Pharma और Authum Investment में भी उनकी हिस्सेदारी पिछले साल जून तिमाही से इस साल जून तिमाही के बीच बढ़ी है।

विदेशी पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स काफी समय से इंडियन स्टॉक मार्केट्स में बिकवाली कर रहे हैं। इससे मार्केट्स पर दबाव बढ़ा है। हालांकि, कुछ शेयरों में उन्होंने बीते एक साल में अपने निवेश बढ़ाए हैं। अब भी उनका इंडियन मार्केट्स में बड़ा निवेश है। जून के अंत में इंडियन मार्केट्स के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में उनकी हिस्सेदारी करीब 16 फीसदी थी। कुछ खास सेक्टर और कंपनियों के शेयरों पर उनका भरोसा बना हुआ है।

पेज इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा दिलचस्पी

एक स्टडी के मुताबिक, बीती चार तिमाहियों में ऐसी 10 कंपनियां हैं, जिनके शेयरों में हर तिमाही फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) की हिस्सेदारी बढ़ी है। इनमें Page Industries के शेयरों में उनकी हिस्सेदारी सबसे ज्यादा बढ़ी है। जून 2024 तिमाही में इस कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 20.6 फीसदी थी। यह जून 2025 तिमाही में बढ़कर 24 फीसदी के पार हो गई। Minda Corporation और कैपिटल प्वाइंट लेबोरेट्रीज में से दोनों में से हर स्टॉक में इस दौरान उनकी हिस्सेदारी 2.8 फीसदी बढ़ी।

इन कंपनियों के स्टॉक में भी बढ़ाया निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें