Fortis Healthcare Share Price: फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयरों में आज जबरदस्त गिरावट आई है। कंपनी के ओपन ऑफर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद इसके शेयर 16% से ज्यादा टूट गए। सुबह 11.20 पर Fortis Healthcare के शेयर 16.06% नीचे 262 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में फोर्टिस के लिए IHH के ओपन ऑफर को जस का तस बनाकर रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने एग्जीक्यूटिव कोर्ट को इस मामले में फैसला सुनाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने एग्जीक्यूटिव कोर्ट को कहा है कि वह लेंडर्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के बीच ट्रांजैक्शन की जांच करने के लिए फॉरेंसिक ऑडिट कराए। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सिंह ब्रदर्स को 6 महीने जेल की सजा भी सुनाई है।
मलेशिया के IHH हेल्थकेयर ने 2018 में फोर्टिस में 31% कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा था। इसके बाद कंपनी को अतिरिक्त 26% के लिए अनिवार्य ओपन ऑफर लाना था। मलेशियाई कंपनी ने अगस्त 2018 में 1.1 अरब डॉलर देकर फोर्टिस हेल्थकेयर को खरीदा था। कंपनी ने एक इंडिपेंडेंट बोर्ड की निगरानी में फोर्टिस हेल्थकेयर के लिए बोली लगाई थी।
हालांकि इसके बाद दाइची सैंक्यो ने एक याचिका दायर कर दी जिसके बाद मलेशिया की हेल्थ कंपनी ओपन ऑफर नहीं ला पाई। जापान की दवा कंपनी दाइची सैंक्यो ने फोर्टिस हेल्थकेयर और मलेशियाई कंपनी की डील को कोर्ट में चुनौती दी। दाइची का दावा था कि सिंगापुर आर्बिट्रेशन कोर्ट में वह मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह के खिलाफ केस जीत लिया है। लिहाजा उसे पहले 3600 करोड़ रुपए मिलने चाहिए।
दाइची सैंक्यो ने सिंह ब्रदर्स और इंडियाबुल्स के खिलाफ याचिका दायर करते हुए आरोप लगाया था कि सुप्रीम कोर्ट के मना करने के बावजूद इन लोगों ने फोर्टिस हेल्थकेयर के 17 लाख शेयर गिरवी रखे थे।
अप्रैल 2016 में सिंगापुर की एक आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल ने दाइची के पक्ष में फैसला सुनाया था। तब कोर्ट ने सिंह ब्रदर्स को 2564 करोड़ रुपए का हर्जाना चुकाने को कहा था। इसके अलावा 7 नवंबर 2008 से लेकर फैसला सुनाने तक 4.44% का ब्याज भी चुकाने को कहा था।
15 फरवरी 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों और दूसरे फाइनेंशियल संस्थानों को इस बात की इजाजत दी थी कि सिंह ब्रदर्स की तरफ से फोर्टिस हेल्थकेयर के गिरवी रखे शेयर बेचे जा सकते हैं।