Pharma Stocks to Watch: फार्मा सेक्टर की चार कंपनियों के शेयर आज सोमवार 24 नवंबर को निवेशकों के रडार पर रहेंगे। इनमें ल्यूपिन (Lupin), शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare), नैटको फार्मा (Natco Pharma), और एल्केम लैबोरेटरीज (Alkem Laboratories) शामिल हैं। इन सभी कंपनियों की अलग-अलग प्लांट के हाल ही में अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर USFDA और दूसरी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने दौरे और जांच किए हैं और उनके आधार पर कुछ महत्वपूर्ण ऑब्जर्वेशन यानी टिप्पणियां जारी की हैं।
ल्यूपिन के गोवा फैसिलिटी की USFDA की टीम ने 10 से 21 नवंबर के बीच जांच किया था। जांच के बाद ड्रग रेगुलेटर ने फॉर्म 483 के तहत सात ऑब्जर्वेशन जारी किए हैं। कंपनी ने कहा कि वह इन ऑब्जर्वेशन से जुड़े मुद्दों को समय सीमा के भीतर दूर करेगी और सभी मानकों के अनुसार उत्पादन सुनिश्चित करेगी। ल्यूपिन के शेयर पिछले एक महीने में करीब 5% चढ़े हैं, लेकिन साल 2025 में अब तक इनमें करीब 14% तक की गिरावट आई है।
शिल्पा मेडिकेयर की जादचेरला स्थित यूनिट IV में USFDA ने 10 दिनों तक जांच की, जो 21 नवंबर तक चला। इसके बाद कंपनी को आठ ऑब्जर्वेशन जारी किए गए, जिनमें से कोई भी ‘रिपीट ऑब्जर्वेशन’ नहीं है। यह फैसिलिटी इंजेक्टेबल्स, टैबलेट्स, कैप्सूल्स के निर्माण और निर्यात की क्षमता रखती है, लेकिन US बाजार से इसकी आय केवल 1% से भी कम है।
कंपनी के मुताबिक, यह यूनिट कुल रेवेन्यू में भी 5% से कम का योगदान देती है। शिल्पा मेडिकेयर के शेयर पिछले एक महीने में 3.5% गिर चुके हैं और इस साल अब तक इनमें करीब 14% की गिरावट आई है।
3. नैटको फार्मा (Natco Pharma)
नैटको फार्मा के चेन्नई स्थित API मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 17 से 21 नवंबर के बीच जांच हुआ। कंपनी को फॉर्म 483 के तहत सात ऑब्जर्वेशन मिले हैं। कंपनी ने अपने फाइलिंग में बताया कि सभी ऑब्जर्वेशन ‘प्रोसीजरल’ हैं और इन्हें जल्द ही संबोधित किया जाएगा। नैटको फार्मा के शेयर पिछले एक महीने में 4.5% ऊपर गए हैं, लेकिन 2025 में अब तक इनमें 40% की भारी गिरावट आ चुकी है।
4. एल्केम लैबोरेटरीज (Alkem Laboratories)
आर्मेनिया की हेल्थ मिनिस्ट्री ने एल्केम की सिक्किम मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का 21-22 नवंबर को जांच किया। यह जांच बिना किसी क्रिटिकल या मेजर ऑब्जर्वेशन के पूरा हुआ, जिससे कंपनी को बड़ी राहत मिली है। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 3% और इस साल साल की शुरुआत से अब तक करीब 3% ऊपर चढ़े हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।