FTSE और सेंसेक्स की आज होगी रीबैलेंसिंग, इन शेयरों में देखने को मिल सकता है जोरदार एक्शन

FTSE, सेंसेक्स की रीबैलेंसिंग से सेंसेक्स में भारती एयरटेल, ITC और बजाज फिनसर्व का वेटेज बढ़ेगा। इससे भारती एयरटेल में 5.1 करोड़ डॉलर का, आईटीसी में 3.7 करोड़ डॉलर का और बजाज फिनसर्व में 1.6 करोड़ डॉलर का निवेश आएगा

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 12:18 PM
Story continues below Advertisement
समय के साथ,कंपनियां ग्रोथ करती हैं,सिकुड़ती हैं, इनका विलय होता है या दिवालिया भी हो जाती हैं। इस वजह से,किसी इंडेक्स में कंपनियों की सूची को समय-समय पर अपडेट करने की जरूर होती है। यहीं पर रीबैलेंसिंग की भूमिका आती है

FTSE और सेंसेक्स की आज रीबैलेंसिंग होगी। FTSE इंडेक्स में किसकी एंट्री होगी साथ ही सेंसेक्स में किसका वेटेज बढ़ेगा,ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि FTSE इंडेक्स और सेंसेक्स की आज रीबैलेंसिंग होगी, इसके तहत आज 3 से 3:30 बजे के बीच एडजस्टमेंट होगा। FTSE में MCX, JK सीमेंट समेत 8 शेयर शामिल होंगे। सेंसेक्स में ITC, एयरटेल, बजाज फिनसर्व का वेटेज बढ़ेगा।

FTSE इंडेक्स में इस शेयरों की होगी एंट्री

FTSE इंडेक्स में हेक्सावेयर टेक, MCX, ऑथम इन्वेस्टमेंट, JK सीमेंट, चोला होल्डिंग, गॉडफ्रे फिलिप्स, IOB और नारायणा हेल्थ की एंट्री होगी। इस एंट्रा से हेक्सावेयर टेक में 4.9 करोड़ डॉलर, MCX में 3.8 करोड़ डॉलर, ऑथम इन्वेस्टमेंट में 3.7 करोड़ डॉलर, JK सीमेंट में 2.2 करोड़ डॉलर, चोला होल्डिंग में 2.1 करोड़ डॉलर, गॉडफ्रे फिलिप्स में 1.9 करोड़ डॉलर, IOB में 1.7 करोड़ डॉलर और नारायणा हेल्थ में 1.4 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है।


भारती एयरटेल, ITC और बजाज फिनसर्व का  सेंसेक्स में बढ़ेगा वेटेज 

सेंसेक्स की रीबैलेंसिंग से सेंसेक्स में भारती एयरटेल, ITC और बजाज फिनसर्व का वेटेज बढ़ेगा। इससे भारती एयरटेल में 5.1 करोड़ डॉलर का, आईटीसी में 3.7 करोड़ डॉलर का और बजाज फिनसर्व में 1.6 करोड़ डॉलर का निवेश आएगा।

क्या है इंडेक्स रीबैलेंसिंग 

इंडेक्स रीबैलेंसिंग किसी इंडेक्स में कंपनियों की लिस्ट को एडजस्ट करने की प्रक्रिया है । ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि इंडेक्स अभी भी उस बाज़ार को सटीक रूप से प्रदर्शित करे जिसका वह प्रतिनिधित्व करता है।

समय के साथ,कंपनियां ग्रोथ करती हैं,सिकुड़ती हैं, इनका विलय होता है या दिवालिया भी हो जाती हैं। इस वजह से,किसी इंडेक्स में कंपनियों की सूची को समय-समय पर अपडेट करने की जरूर होती है। यहीं पर रीबैलेंसिंग की भूमिका आती है। रीबैलेंसिंग इंडेक्स को निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक बनाए रखता है। इसके बिना,इंडेक्स पुरानी जानकारी दर्शाने लग सकता है या बाज़ार की भ्रामक तस्वीर दिखा सकता है।

 

वोडाफोन आइडिया की याचिका पर SC में आज सुनवाई, कंपनी ने AGR के री-कैलकुलेशन की रखी है मांग

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2025 12:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।