Vodafone ideas News : वोडाफोन आइडिया की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। कंपनी ने AGR के री-कैलकुलेशन की मांग रखी है। शेयर में आज हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। चीफ जस्टिस की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। VI ने साल 2017 से पहले के AGR को फिर से जांचने की मांग रखी है। VI का कहना है कि कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है। दूरसंचार विभाग ने तब 5,960 करोड़ रुपए की मांग की थी।
दूरसंचार विभाग ने कंपनी को 13 अगस्त को नोटिस भेजा था। दूरसंचार विभाग ने 15 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा था। सरकार ने 9,450 करोड रुपए की मांग रखी है। सरकार के मुताबिक नए AGR की मांग पूरी तरह से वैध है।
सरकार के मुताबिक नए AGR की मांग पूरी तरह से वैध है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) ने कोर्ट से कहा है कि यह मांग री-कैलकुलेशन या री-वैल्यूएशन का नहीं है,बल्कि फाइनेंशियल अकाउंट की अंतिम गणना के बाद पाए गए गेप्स के कारण है।
यह याचिका टेलिकॉम सेक्टर के सबसे बड़े विवादों में से एक है, जहां कंपनियां एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया को लेकर कानूनी जंग लड़ रही हैं। अगर कोर्ट से कंपनी को राहत मिलती है तो उसके भविष्य और निवेशकों की उम्मीदों पर बड़ा असर पड़ सकता है।
इस खबर के चलते आज इस शेयर में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 0.03 रुपए यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 7.87 रुपए पर दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 8.01 रुपए और दिन का लो 7.85 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 11.94 रुपए है। वहीं, 52 वीक लो 6.12 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वैल्यूम 266,887,160 शेयर है।
कंपनी का मार्केट कैप 85,374 करोड़ रुपए है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 2.87 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में शेयर 19.60 फीसदी भागा है। 3 महीने में शेयर 24.33 फीसदी भागा है। जनवरी से अब तक ये शेयर 0.88 फीसदी टूटा है। 1साल में शेयर 24.18 फीसदी टूटा है। वहीं, 3 साल में इसमें 13.52 फीसदी की गिरावट आई है।