बाजार ने आज तेजी का चौका लगाया है। निफ्टी करीब 120 अंक उछला है और 14 फरवरी के बाद पहली बार 23000 के पार चला गया है। बैंक निफ्टी में भी खरीदारी नजर आ रही है। मिडकैप में फ्लैट कामकाज हो रहा है। उधर अदानी ग्रुप की एंट्री से केबल और वायर शेयर टूटे हैं। KEI इंडस्ट्रीज 10 फीसदगी गिरकर वॉयदा का टॉप लूजर बना है। पॉलीकैब और हैवेल्स भी 4-6 फीसदी कमजोर हुए हैं। उधर IT शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है। निफ्टी के टाप-5 गेनर में IT के चार शेयर शामिल हैं। विप्रो करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है। बिड़लासॉफ्ट और कोफोर्ज भी 3 परसेंट तक ऊपर हैं।
उधर FTSE इंडेक्स की मार्च समीक्षा के चलते कुछ शेयरों में अच्छा खासा फ्लो बढ़ सकता है। FTSE इंडेक्स की मार्च समीक्षा के लिए एडजस्टमेंट कब है और किन शेयरों में फ्लो बढ़ने की उम्मीद है, इस पर नजर डालें तो पता चलता है कि FTSE इंडेक्स की मार्च समीक्षा के तहत 21 मार्च को इसका एडजस्टमेंट होगा। इस एडजस्टमेंट के बाद होने वाले बदलाव 24 मार्च से लागू होंगे।
FTSE इंडेक्स की मार्च समीक्षा के तहत होने वाले बदलाव के चलते ICICI बैंक में 36.6 करोड़ डॉलर की निवेश आ सकता है। वहीं, कोटक बैंक में 14.6 करोड़ डॉलर का निवेश हो सकता है। इस बदलाव के चलते Zomato में 5.1 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। वहीं, ITC Hotels में 4.9 करोड़ डॉलर का निवेश हो सकता है। Bajaj Housing में भी 4.5 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है। इसके अलावा Brookfield और Gland pharma में भी अच्छा खासा निवेश आ सकता है।
एवरेज डेली वैल्यू ट्रेडेड (ADV) के नजरिए से इस एडजस्टमेंट का सनोफी कंजूमर, जेएसडब्ल्यू स्टॉक्स, ग्लैंड मेडिसिन, यूरेका फोर्ब्स, प्रिकोल, बेस डीएरिया, ब्रुकफील्ड इंडिया, वेबसोल एनर्जी, सीबीएफसी फाइनेंस और कुछ दूसरे शेयरों पर भी पॉजिटिव असर होगा। बता दें कि किसी शेयर के एवरेज डेली वैल्यू ट्रेडेड (एडीवी) का अर्थ है, किसी निश्चित अवधि में डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम का योग, जिसे निर्दिष्ट अवधि में आने वाले एक्सचेंज ट्रेडिंग डे की संख्या से विभाजित किया जाता है।