Gainers & Losers : निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार बढ़त पर बंद, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & Losers : डीसीबी बैंक के शेयरों में 4.6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। मैपमाइइंडिया का मालिकाना हक रखने वाली सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर आज 20 फीसदी ऊपरी सर्किट पर बंद हुए हैं

अपडेटेड Jun 20, 2024 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई के शेयर में आज 2.4 फीसदी की गिरावट आई है। एक समाचार रिपोर्ट में कहा है कि सरकार ऐसे बदलावों पर विचार कर रही है, जिससे एफएंडओ सेगमेंट टैक्स काफी बढ़त सकता है

Buzzing Stocks : 20 जून को निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में ऑटो और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली है। रियल्टी, मेटल और ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा चढ़े हैं। बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। सेंसेक्स 141 प्वाइंट चढ़कर 77,479 पर बंद हुआ है। निफ्टी 51 प्वाइंट चढ़कर 23,567 पर बंद हुआ है। मिडकैप 522 प्वाइंट चढ़कर 55,474 पर और बैंक निफ्टी 385 प्वाइंट चढ़कर 51,783 पर बंद हुआ है। आज बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में खरीदारी रही। आज के कारोबारी सत्र में नीचे दिए गए शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली -

MapMyIndia | CMP: Rs 2,408.65 | मैपमाइइंडिया का मालिकाना हक रखने वाली सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर आज 20 फीसदी ऊपरी सर्किट पर बंद हुए है। गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर पर कवरेज शुरू किया और 2,800 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ 'बॉय रेटिंग' दी है।

New India Assurance Company | CMP: Rs 354 | इस सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने कहा है की उसने गिरिजा सुब्रमण्यन को कंपनी का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। इस खबर के बाद शेयर में अच्छी तेजी रही।

DCB Bank | CMP: Rs 143.86 | ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अच्छे वैल्यूएशन और मजबूत ग्रोथ आउटलुक का हवाला देते हुए 175 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक को पहले के ‘न्यूट्रल ’ रुख से अपग्रेड करके ‘बॉय’ कर दिया। इस बाद डीसीबी बैंक के शेयरों में 4.6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।


Fertiliser stocks | सरकारी कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर्स (एनएफएल), दीपक फर्टिलाइजर्स, मद्रास फर्टिलाइजर्स, चंबल फर्टिलाइजर्स, आरसीएफ और दूसरी उर्वरक कंपनियों के शेयरों में 20 फीसदी तक की तेजी आई। इनमें पिछले सत्र की बढ़त आज भी जारी रही। फर्टिलाइजर्स पर जीएसटी हटाने के प्रस्ताव की खबरों से इन शेयरों में जोश भर दिया है।

Muthoot Microfinance | CMP: Rs 251.57 | 20 जून को इस शेयर में 3.75 फीसकी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। जब ब्रिटेन स्थित ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने मजबूत ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए इस शेयर को 'बॉय' रेटिंग दी है और लक्ष्य मूल्य 350 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।

PNB Housing | CMP: Rs 794.40 per share | 20 जून को पीएनबी हाउसिंग में 5.43 फीसजी से ज्यादा की गिरावट आई है। आज इस स्टॉक में कई ब्लॉक में लगभग 1.36 करोड़ शेयर या 5.2 फीसदी इक्विटी शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई है। हालांकि मनीकंट्रोल ब्लॉक डील विंडो में खरीदारों या विक्रेताओं का तुरंत पता नहीं लगा सका है लेकिन सीएनबीसी-आवाज़ को स्रोतों ने संकेत दिया कि जनरल अटलांटिक और एशिया ऑपर्च्युनिटीज फंड संभावित विक्रेता हो सकते हैं।

Sun Pharma | CMP: Rs 1,477 per share | इस फार्मा दिग्गज सन फार्मा के शेयर में 20 जून को 1.8 फीसदी की गिरावट आई, क्योंकि इसके दादरा संयंत्र में वर्तमान गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (सीजीएमपी) उल्लंघन के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से चेतावनी पत्र मिला है।

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 21 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल

KEI Industries | CMP: Rs 4,422 | केईआई इंडस्ट्रीज का शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इंट्राडे में इसमें 3 प्रतिशत की गिरावट आई थी। कंपनी ने घोषणा की है कि श्रमिक हड़ताल के कारण राखोली और चिंचपाड़ा संयंत्रों में उत्पादन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है।

BSE | CMP: Rs 2,644 | बीएसई के शेयर में आज 2.4 फीसदी की गिरावट आई है। एक समाचार रिपोर्ट में कहा है कि सरकार ऐसे बदलावों पर विचार कर रही है, जिससे एफएंडओ सेगमेंट टैक्स काफी बढ़त सकता है। इस खबर के बीएसई पर निगेटिव असर देखने को मिला है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।