Gainers & Losers: Suzlon और IGI समेत इन शेयरों में रही तेज हलचल, इंट्रा-डे में यहां फटाफट बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: आज घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी सुस्त रुझान दिखा। सिर्फ निफ्टी मीडिया में ही डेढ़ फीसदी से अधिक गिरावट आई जबकि बाकी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में एक फीसदी से कम ही हलचल रही। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो रिकॉर्ड हाई से Sensex और Nifty 50 फिलहाल रिकॉर्ड हाई से 9.5 फीसदी से अधिक नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स 0.39 प्वाइंट्स की मामूली गिरावट के साथ 78,472.48 और निफ्टी 0.10% यानी 22.55 प्वाइंट्स की मामूली तेजी के साथ 23,750.20 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: क्रिसमस के अगले कारोबारी दिन वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच निफ्टी के मंथली एक्सपायरी के दिन घरेलू स्टॉक मार्केट में काफी सुस्त रुझान रहा। दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। हालांकि इस सुस्त मार्केट में भी कुछ शेयर खास एक्टिविटीज के चलते अपर सर्किट पर चले गए, रिकॉर्ड हाई छू दिए तो कुछ में भारी गिरावट रही। यहां इन शेयरों के बारे में और इनमें तेज उतार-चढ़ाव की वजह के बारे में बताया जा रहा है। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स 0.39 प्वाइंट्स की मामूली गिरावट के साथ 78,472.48 और निफ्टी 0.10% यानी 22.55 प्वाइंट्स की मामूली तेजी के साथ 23,750.20 पर बंद हुआ है।

इन शेयरों में आई ताबड़तोड़ खरीदारी

Ceigall India । मौजूदा भाव: ₹355.55 (+3.21%)

सीगल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी लुधियाना बठिंडा ग्रीनफील्ड हाईवे ने NHAI के साथ एक समझौते पर साइन किया तो आज शेयर 6.18 फीसदी उछलकर 365.80 रुपये के भाव पर पहुंच गए। 981 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट को 24 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है और इसके पूरा होने पर कंपनी इसका संचालन भी करेगी।


One Mobikwik Systems । मौजूदा भाव: ₹638.55 (+4.83%)

एक ब्लॉक डील के चलते डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर 14.64 फीसदी उछलकर 698.30 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर चले गए। ब्लॉक डील में कंपनी के 18.6 लाख शेयर यानी 2.4 फीसदी हिस्सेदारी 635 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 118 करोड़ रुपये में बिक्री हुई। हालांकि शेयर किसने खरीदे और बेचे, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

International Gemmological Institute (IGI) । मौजूदा भाव: ₹580.45 (+10.00%)

हाल ही में लिस्ट हुई इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) इंडिया ने 15.8 करोड़ डॉलर में दो कंपनियों IGI नीदरलैंड B.V. और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट BV को खरीदा तो इसके शेयर 10 फीसदी उछलकर 580.45 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए जो इसका रिकॉर्ड हाई भी है। इस अधिग्रहण के बाद दोनों कंपनियां अब IGI इंडिया के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनियां बन गई हैं।

Panacea Biotec । मौजूदा भाव: ₹452.05 (+4.03%)

पैनेसिया बायोटेक को यूनिसेफ से अगले साल 2025 में बाईवैलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन (bOPV) की 11.5 करोड़ डोज की सप्लाई का ऑर्डर मिला है। इस सौदे पर आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 5 फीसदी उछलकर 456.25 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए। यह सौदा 1.50 करोड़ डॉलर (करीब ₹127 करोड़) का है।

Mazagon Dock । मौजूदा भाव: ₹4737.00 (+2.32%)

स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट से पहले मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 4.73 फीसदी उछलकर 4848.40 रुपये पर पहुंच गए। इसके शेयर दो हिस्से में टूटेंगे और इसकी एक्स-डेट 27 दिसंबर है।

ये शेयर तेजी से धड़ाम

NTPC Green Energy । मौजूदा भाव: ₹126.05 (-5.30%)

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के 18.3 करोड़ शेयरों यानी 2% होल्डिंग का एक महीने का लॉक-इन पीरियड आज खत्म होने पर शेयर 5.94 फीसदी टूटकर 125.20 रुपये पर आ गए। लॉक-इन पीरियड खत्म होने का मतलब है कि शेयरहोल्डर्स इन्हें बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। तीन महीने का लॉक-इन पीरियड 24 फरवरी 2025 को खत्म होगा।

Suzlon Energy । मौजूदा भाव: ₹64.22 (-0.93%)

सुजलॉन एनर्जी पर ईडी ने 20 लाख रुपये का जुर्माने लगाया तो शेयर 1.42 फीसदी गिरकर 63.90 रुपये पर आ गए। यह जुर्माना वित्तीय वर्ष 2016-17 तक कुछ शिपमेंट्स से हुए एक्सपोर्ट आमदनी की प्राप्ति में देरी से जुड़ा है। हालांकि यह मामला इसमें शामिल हुई सब्सिडियरी कंपनी सुजलॉन विंड इंटरनेशनल से जुड़ा है। सुजलॉन ने कहा कि इसके साथ ही जांच एजेंसी ईडी के साथ लंबे समय से चल रहा मामला अब समाप्त हो गया है।

Sadhana Nitro Chem । मौजूदा भाव: ₹42.50 (-9.27%)

लगातार सात कारोबारी दिनों में 13 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद 23 दिसंबर को साधना नाइट्रो केम के शेयर 19 फीसदी से अधिक उछल गए। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते लगातार दो दिनों में यह 21 फीसदी से अधिक टूट गया। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 9.69 फीसदी फिसलकर 42.30 रुपये के भाव तक आ गया था।

IRCTC । मौजूदा भाव: ₹782.30 (-0.93%)

ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म के ठप पड़ने का असर आईआरसीटीसी के शेयरों पर भी दिखा और इंट्रा-डे में यह 1.37 फीसदी फिसलकर 778.80 रुपये के भाव तक आ गया। यूजर्स को टिकट बुक करते समय मेंटनेंस एक्टिविटी का एरर दिखा।

Asian Paints । मौजूदा भाव: ₹2261.40 (-1.00%)

एशियन पेंट्स के शेयरों की गिरावट थम ही नहीं रही है। आज भी इंट्रा-डे में यह 1.19 फीसदी फिसलकर 2257.00 रुपये के भाव तक आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। 29 दिसंबर 2023 के 3,422.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई से यह 34 फीसदी टूट चुका है। इसमें से अधिकतर गिरावट तो सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे आने के बाद से आई है। बिरला ओपस की पेंट सेक्टर में एंट्री ने इसे तगड़ा झटका दिया है और इसके कारोबार में धीमी ग्रोथ के संकेतों ने शेयरों को लेकर माहौल कमजोर किया है।

(सभी भाव बीएसई से)

Suzlon Energy Shares: ईडी के तगड़े एक्शन पर शेयर धड़ाम, ये है पूरा मामला

Yes Bank Shares: यस बैंक को क्यों मिले ₹161 करोड़? शेयरों में नहीं दिख रही बड़ी हलचल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।