Credit Cards

Gainers & Losers: उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ बाजार, 17 सितंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: आईजीएल का शेयर आज 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। UBS ने इंद्रप्रस्थ गैस की रेटिंग को 'Sell (बेचें)' से बदलकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को 400 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इस रिपोर्ट के बाद, IGL के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई।

अपडेटेड Sep 17, 2024 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
DCX Systems आज 5 फीसदी की बढत के साथ अपरसर्किट हिट करता नजर आया। दरअसल, इसकी सब्सिडियरी कंपनी को डिफेंस इक्विपमेंट्स बनाने के लिए लाइसेंस मिला है।

US फेड बैठक से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। हालांकि सेंसेक्स , निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। 3 दिनों की तेजी के बाद मिडकैप इंडेक्स में गिरावट रही। IT, रियल्टी, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। एनर्जी, तेल-गैस इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। जबकि PSE, मेटल, फार्मा शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 90.88 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 83,079.66 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.80 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,418.55 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Bajaj Housing Finance | CMP Rs 10 per share | आज यह शेयर 10 फीसदी की बढ़त के साथ अपरसर्किट हिट करता आया। इस प्रकार 70 रुपये का शेयर दो दिन में ही 181.48 रुपये के लेवल तक पहुंच गया यानी आईपीओ निवेशकों का पैसा दोगुने से अधिक हो गया।


IGL | CMP Rs 547 per share | आईजीएल का शेयर आज 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। UBS ने इंद्रप्रस्थ गैस की रेटिंग को 'Sell (बेचें)' से बदलकर 'Buy (खरीदें)' कर दिया है। साथ ही इसके टारगेट प्राइस को 400 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इस रिपोर्ट के बाद, IGL के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। UBS ने कहा कि उसके IGL के मजबूत फंडामेंटल्स और इसके इनऑर्गेनिक ग्रोथ की संभावनाएं को देखते हुए इस रेटिंग को बढ़ाया है।

DCX Systems | CMP Rs 347 per share |शेयर आज 5 फीसदी की बढत के साथ अपरसर्किट हिट करता नजर आया। दरअसल, इसकी सब्सिडियरी कंपनी को डिफेंस इक्विपमेंट्स बनाने के लिए लाइसेंस मिला है। DCX सिस्टम्स की सब्सिडियरी कंपनी ने कोचीन स्पेशल इकोनॉमिक जोन (CSEZ) से माइक्रोवेव सबमॉड्यूल के साथ-साथ एवियोनिक्स और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट्स बनाने और टेस्ट करने के लिए इंडस्ट्रियल लाइसेंस हासिल किया है।

SpiceJet | CMP: Rs 72 | शेयर आज 7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। स्पाइसजेट QIP (क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) के जरिए फंड जुटा रही है। कंपनी ने इसे लेकर एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है।एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक स्पाइसजेट के 3 हजार करोड़ रुपये के क्यूआईपी के लिए 64,79 रुपये का फ्लोर प्राइस फिक्स किया गया है।

Geojit Financial | CMP: Rs 155 per share | शेयर आज 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल राइट्स इश्यू लाने वाली है। इसे लेकर राइट्स इश्यू के कमेटी की 19 सितंबर को बैठक होनी है। इस बैठक में कमेटी इश्यू प्राइस, राइट्स एनटाइटलमेंट रेश्यो समेत अहम चीजों पर फैसला लेगी।

Reliance Infrastructure | CMP: Rs 235 per share | 17 सितंबर के कारोबार में यह शेयर 9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने घोषणा की कि उसके बोर्ड के सदस्य 19 सितंबर को इक्विटी के जरिए घरेलू और ग्लोबल मार्केट्स से लंबी अवधि के रिसोर्सेज संसाधन जुटाने पर विचार करेंगे।

Firstsource Solutions | CMP: Rs 308 per share | आज यह शेयर बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। दरअसल, कंपनी ने डिजिटल परिवर्तन पेशकशों के लिए Microsoft Azure OpenAI के साथ साझेदारी का ऐलान किया है।

MGL | CMP Rs 1,901 per share | आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। ने महानगर गैस के शेयर पर अपनी 'Buy (खरीदें)' रेटिंग को बनाए रखा है और इसका टारगेट प्राइस 1,600 रुपये से बढ़ाकर 2,400 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। UBS ने कहा कि महानगर गैस के वॉल्यूम वृद्धि मजबूत बने रहने की उम्मीद है। इससे वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान कंपनी के EBITDA में बढ़ोतरी हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।