Gainers & Losers: अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते घरेलू स्टॉक मार्केट में आज चौतरफा बिकवाली का दबाव रहा। सिर्फ यही नहीं, वोलैटिलिटी को मापने वाला India VIX तो आज 65.44 पर बंद हुआ है जो बहुत ही हाई वोलैटिलिटी का संकेत है। सेक्टरवाइज बात करें तो किसी भी सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन नहीं है। बिकवाली के इस माहौल में दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2226.79 प्वाइंट्स यानी 2.95% फिसलकर 73137.90 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 3.24% यानी 742.85 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22161.60 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में निफ्टी 21,743.65 और सेंसेक्स 71,425.01 पर आ गया था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयर इस अफरातफरी में भी तेजी से ऊपर चढ़े हैं और कुछ अपर सर्किट पर भी चले गए। यहां ऐसे ही पांच स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है और तेज हलचल की वजह के साथ।
Rajoo Engineers । मौजूदा भाव: ₹118.62 (+5.25%)
राजू इंजीनियर्स के बोर्ड ने कंपनी के शेयरों को एनएसई पर डायरेक्ट लिस्ट करने के एप्लीकेशन को मंजूरी दी शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 6.39% उछलकर ₹119.90 पर पहुंच गए।
Delhivery । मौजूदा भाव: ₹269.95 (+4.53%)
प्रतिद्वंद्वी ईकॉम एक्सप्रेस के अधिग्रहण के ऐलान पर डेल्हीवरी के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 5.09े% उछलकर ₹271.40 पर पहुंच गए। यह अधिग्रहण छह महीने में हो जाएगा।
Godrej Consumer Products । मौजूदा भाव: ₹1159.45 (+0.20%)
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को उम्मीद है कि मार्च 2025 तिमाही में इसका अंडरलाइंग वॉल्यूम ग्रोथ (UVG) मिड-सिंगल डिजिट में रहेगी और रेवेन्यू हाई-सिंगल डिजिट में। वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो पाम और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स के हाई इंफ्लेशन के बावजूद तिमाही आधार पर यह लगभग स्थिर ही रहेगी। इस उम्मीद पर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 1.81% उछलकर ₹1178.10 पर पहुंच गए।
Tecil Chemicals and Hydro Power । मौजूदा भाव: ₹30.18 (+20.00%)
टेसिल केमिकल्स एंड हाइड्रो पावर ने सिर्फ इतना ऐलान किया कि दिसंबर तिमाही के नतीजे किस दिन आएंगे, इसकी तारीख जल्द ही पेश की जाएगी, इस खुलासे पर ही इसके शेयर बीएसई पर 20% उछलकर ₹30.18 के अपर सर्किट पर चले गए और इसी पर बंद भी हुए।
HUL । मौजूदा भाव: ₹2250.15 (+0.25%)
एनएसई पर ₹2231.30 प्रति शेयर के भाव पर ₹56.16 करोड़ के 2,51,695 शेयरों की एक ब्लॉक डील पर शुरुआती गिरावट के बाद हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर रिकवर होकर ग्रीन जोन में आ गए।। सेंसेक्स पर आज यह इकलौता ग्रीन स्टॉक है। इंट्रा-डे में यह 0.75% उछलकर ₹2261.30 पर पहुंच गया था जोकि आज के इंट्रा-डे के निचले स्तर ₹2140.05 से 5.67% अपसाइड है।
किन शेयरों में रहा बिकवाली का भारी दबाव
आईटी और ऑटो स्टॉक्स में बिकवाली का भारी दबाव इसलिए दिखा क्योंकि अमेरिकी मार्केट इनके लिए अहम है और ट्रंप ने इन पर टैरिफ का ऐलान कर दिया है। वहीं फार्मा कंपनियों पर भारी-भरकम टैरिफ लगने की आशंका ने इन्हें तोड़ दिया। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों की स्थिति देख सकते हैं-