Gainers & Losers: इन शेयरों ने दिखाया दम, सुस्त मार्केट में भी बरसाया ताबड़तोड़ पैसा
Gainers & Losers: आरबीआई ने रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर बनाए रखा है। वहीं कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में 0.50 फीसदी की कटौती की है जो मार्केट के लिए पॉजिटिव था। हालांकि सेंसेक्स-निफ्टी में इन वजहों से आने वाली तेजी पहले ही आ चुकी है तो आज आरबीआई के ऐलान का इन पर कुछ खास असर नहीं दिखा। इससे पहले लगातार 5 कारोबारी दिनों में ये 3% से अधिक ऊपर चढ़े थे। आज ये लगभग फ्लैट बंद हुए। रिकॉर्ड हाई से ये करीब 6% नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था
सेंसेक्स 56.74 प्वाइंट्स यानी 0.07%फीसदी की गिरावट के साथ 81709.12 और निफ्टी 0.12% यानी 30.60 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 4677.80 पर बंद हुआ है।
Gainers & Losers: इस महीने के पहले कारोबारी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आरबीआई ने मौद्रिक नीतियों का ऐलान किया। आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया तो मार्केट में कुछ खास हलचल नहीं दिखी। इसके ऐलान के एक दिन पहेल घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में एक फीसदी की तेजी आई थी और आज दोनों रेड जोन में लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। सेंसेक्स 56.74 प्वाइंट्स यानी 0.07%फीसदी की गिरावट के साथ 81709.12 और निफ्टी 0.12% यानी 30.60 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 4677.80 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो सुस्त मार्केट में भी आज कई में तेज उतार-चढ़ाव रहा, उनमें से कुछ की डिटेल्स नीचे दी जा रही है, वजह के साथ।
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने जर्मनी में 4 अतिरिक्त 7,500 DWT मल्टी-पर्पस जहाजों की सीरीज से दूसरे जहाज को बनाने और डिलीवरी के लिए एग्रीमेंट किया तो इसके शेयर 1 फीसदी उछल गए।
Ceigall India | मौजूदा भाव: ₹371
ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMADA) के मामले में ₹54.21 करोड़ का ऑर्बिट्रेशन अवार्ड मिलने के ऐलान पर सीगल इंडिया के शेयर 4 फीसदी उछल गए। यह अवार्ड इसे मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996 के तहत मिला है। मामला मुल्लनपुर/UT बाउंड्री से लेकर 'T' जंक्शन, कुराली-सीसवान सड़क तक 200 फुट चौड़ी सड़क के साथ सर्विस रोड बनाने के प्रोजेक्ट से संबंधित था।
Mishtann Foods | मौजूदा भाव: ₹12.42
कंपनी के ₹100 करोड़ के फंड पर सेबी से कारण बताओ नोटिस मिला तो शेयर 20 फीसदी टूट गए। सेबी ने ग्रुप कंपनियों के जरिए हेराफेरी का आरोप लगाया है। हालांकि कंपनी ने इन सबसे इनकार किया है।
BSE Ltd | मौजूदा भाव: ₹5,400
F&O सेगमेंट में एंट्री और बढ़ती वॉल्यूम एक्टिविटी के चलते बीएसई के शेयर हर दिन ऊपर चढ़ रहे हैं। आज यह 4 फीसदी उछला है और रिकॉर्ड हाई बनाया। तीन कारोबारी दिनों में इसने 19 फीसदी का रिटर्न दिया।
Multi-Commodity Exchange | मौजूदा भाव: ₹6,932
भारी वॉल्यूम एक्टिविटी के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के शेयर आज करीब 7 फीसदी उछल गए।
सिर्फ दो दिनों में तीन ऑर्डर मिलने पर जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज के शेयर 5 फीसदी उछल गए। इन ऑर्डर्स की बात करें तो कंपनी को एक ऑर्डर AGP सिटी गैस से जैगल के फ्लीट प्रोग्राम के लिए पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट है। दूसरा ऑर्डर Hitachi India से एक साल का है जिसके तहत यह हिताची इंडिया को अपनी ज़ैगल प्रोपेल रिवॉर्ड सॉल्यूशन प्रदान करेगी। तीसरा ये कि कंपनी ने Blink Commerce के साथ दो साल का मास्टर एग्रीमेंट किया जिसमें इसे अपनी Zoyer सॉल्यूशन प्रदान करनी है।
Newgen Software | मौजूदा भाव: ₹1,353
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने न्यूजेन के ग्रोथ की मजबूत संभावनाओं पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा और 1500 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया तो इसके शेयर आज 3 फीसदी उछल गए।
RITES | मौजूदा भाव: ₹295.40
आईआईएम रायपुर से राइट्स को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला तो राइट्स के शेयर 3 फीसदी उछल गए। ₹148.25 करोड़ (GST छोड़कर) के इस ऑर्डर के तहत कंपनी को आईआईएम रायपुर के दूसरे चरण के विकास के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (PMS) के रूप में काम करना है। यह प्रोजेक्ट 23 महीने का है।
HEG | मौजूदा भाव: ₹560.74
हालिया ताबड़तोड़ तेजी के बाद आज मुनाफावसूली के चलते एचईजी के शेयर 4 फीसदी टूट गए। इसके शेयरों में एक हफ्ते में 40 फीसदी की तेजी आई थी। यह तेजी इसलिए आई थी क्योंकि चीन ने अमेरिका को ग्रेफाइट के निर्यात पर सख्ती बढ़ी दी। इसके अलावा चीन ने जर्मेनियम और गैलियम जैसे दोहरे इस्तेमाल वाली कमोडिटीज के निर्यात पर रोक लगा दी। इससे वैश्विक स्तर पर सप्लाई की चिंताएं बढ़ी दी जिससे एचईजी के शेयरों को सपोर्ट मिला। पिछले कारोबारी सत्र में यह छह साल के हाई पर चला गया था।
Vibhor Steel Tubes | मौजूदा भाव: ₹241.18
विभोर स्टील ट्यूब्स ने ओडिशा के सुंदरगढ़ में स्थित अपनी यूनिट III प्लांट के पूरी तरह ऑपरेशन लायक होने का ऐलान किया तो शेयर 6 फीसदी उछल गए। कंपनी को उम्मीद है कि यह यूनिट जनवरी 2025 के अंत में चालू हो जाएगी।