Gainers & Losers: शुरुआती उठा-पटक के बाद मार्केट सुस्त, लेकिन इंट्रा-डे में इन शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मार्केट में बेयरेश दबाव दिखा। एक कारोबारी दिन पहले बुलिश ने वापसी की कोशिश की थी लेकिन आज तय हो गया कि अभी बेयरेश का पलड़ा भारी है। मेटल और आईटी शेयरों ने मार्केट को नीचे खींच लिया। मार्केट की इस सुस्त उठा-पटक के दौरान कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है

अपडेटेड Dec 16, 2024 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 384.55 प्वाइंट्स यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81748.57 और निफ्टी 0.40% यानी 100.05 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24668.25 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मार्केट में बेयरेश दबाव दिखा। एक कारोबारी दिन पहले बुलिश ने वापसी की कोशिश की थी लेकिन आज तय हो गया कि अभी बेयरेश का पलड़ा भारी है। मेटल और आईटी शेयरों ने मार्केट को नीचे खींच लिया। अब इसे अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 17-18 दिसंबर को होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के नतीजों का इंतजार है। जब तक ब्याज दरों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है, एनालिस्ट्स के मुताबिक मार्केट की चाल स्पष्ट नहीं हो पाएगी। आज भी यह शुरुआती उठा-पटक के बाद साइडवेज हो गया।

दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 384.55 प्वाइंट्स यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 81748.57 और निफ्टी 0.40% यानी 100.05 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24668.25 पर बंद हुआ है। मार्केट की इस सुस्त उठा-पटक के दौरान कुछ शेयरों में तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।

सरपट ऊपर भागे ये शेयर

Wockhardt । मौजूदा भाव: ₹1528.10 (+9.40%)


अमेरिका में कैंसर से पीड़ित एक मरीज पर अपनी दवा Zaynich के सफल प्रयोग का Wockhardt ने ऐलान किया तो शेयर 10 फीसदी उछलकर 1536.40 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए जो इसके लिए करीब 9 साल का रिकॉर्ड हाई है।

Realty Stocks

अगले वर्ष 2025 में मजबूत हाउसिंग डिमांड की उम्मीदों के बीच ओबेरॉय रियल्टी, प्रेस्टीज एस्टेट्स और मैक्रोटेक डेवलपर्स जैसी दिग्गज रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में आज 3-5 फीसदी तक की मजबूत तेजी आई।

Shrimp Farming Stocks

एक्सपोर्ट ग्रोथ की मजबूत उम्मीदों के बीच झींगा पालन और जलीय कृषि (Aquaculture) से जुड़ी कंपनियों अवंती फीड्स और किंग्स इंफ्रा वेंचर्स के शेयर 5 से 7 फीसदी तक चढ़ गए।

Alphageo । मौजूदा भाव: ₹449.90 (+19.99%)

अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड को ओएनजीसी से 118.63 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट मिले तो शेयर उछलकर 20 फीसदी के अपर सर्किट 449.90 रुपये पर पहुंच गए। इनमें से ₹38.29 करोड़ का एक कॉन्ट्रैक्ट छत्तीसगढ़ में और दूसरा ₹80.34 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट कृष्णा-गोदावरी में सेक्टर-3ए में सेक्टर 1 में 2डी में जमीन के भीतर की हलचल से जुड़े डेटा के लिए है। छत्तीसगढ़ वाला ऑर्डर जनवरी 2026 तक पूरा करना है और कृष्णा गोदावरी वाला मई 2026 तक।

Enviro Infra Engineers । मौजूदा भाव: ₹330.60 (+12.20%)

हाल ही में लिस्ट हुई एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के बोर्ड की 18 दिसंबर को बैठक है जिसके बाद सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे। ये नतीजे आने से पहले इंट्रा-डे में आज इसके शेयर 15.39 फीसदी उछलकर 340.00 रुपये के भाव पर पहुंच गए।

इन शेयरों में आई तेज गिरावट

Zinka Logistics Solutions (BlackBuck) । मौजूदा भाव: ₹402.30 (-4.97%)

हाल ही में लिस्ट हुई ब्लैकबक की पैरेंट कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस ने लिस्टिंग के बाद पहली बार नतीजे पेश किए जिसमें घाटा बढ़ा तो शेयर आज इंट्रा-डे में 5.75 फीसदी टूटकर 399.00 रुपये के भाव तक आ गए। ब्लैकबक का कंसालिडेटेड घाटा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 39.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 308.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान रेवेन्यू 55.9 फीसदी उछलकर 987.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक्सपेश्नल लॉस जीरो से उछलकर 320.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

NTPC Green Energy । मौजूदा भाव: ₹141.75 (-1.66%)

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर एक रेंज में ऊपर-नीचे हो रहे हैं। लगातार दो कारोबारी दिनों में आधे-आधे फीसदी के करीब तेजी के बाद आज मुनाफावसूली के चलते इंट्रा-डे में यह 1.98 फीसदी फिसलकर 141.30 रुपये के भाव तक आ गए।

Gopal Snacks । मौजूदा भाव: ₹386.60 (-6.60%)

गोपाल स्नैक्स के राजकोट स्थित मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी में आग लगने के चलते उसमें काम बंद हो गया तो शेयरों को झटका लगा। आज लगातार तीसरे दिन यह फिसला है। आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 10 फीसदी टूटकर 372.55 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए थे। बता दें कि मेटोडा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित गोपाल स्नैक्स फैक्ट्री में 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे के करीब आग लग गई थी। आग बुझाने के लिए 14 फायर टेंडर तैनात किए गए थे।

Navin Fluorine International । मौजूदा भाव: ₹3500.00 (-1.59%)

नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के स्पेशल्टी बिजनेस के सीईओ अमृत सिंह ने इस्तीफा दे दिया तो आज इसके शेयर इंट्रा-डे में 2 फीसदी टूटकर 3485.00 रुपये तक आ गए। अमृत सिंह की बात करें तो उनका इस्तीफा 10 फरवरी 2025 से प्रभावी होगा। उनके बाद एमडी नितिन जी कुलकर्णी यह काम संभालेंगे। आर जानकीरमन ने भी चीफ सप्लाई चेन ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है जो 31 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगा।

Metal Stocks

मेटल स्टॉक्स पर दबाव बना हुआ है और आज निफ्टी मेटल के 15 में से सिर्फ दो ही स्टॉक्स-एपीएल अपोलो ट्यूब्स और वेलस्पन कॉर्प ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें से वेलस्पन में ही करीब 2 फीसदी की तेजी आई जबकि एपीएल अपोलो तो 0.10 फीसदी की ही बढ़त के साथ बंद हुआ। मेटल स्टॉक्स में यह दबाव चीन के चलते हैं जहां राहत का वादा किया गया है लेकिन इससे जुड़ी कोई डिटेल्स सरकार की तरफ से जारी नहीं की गई है।

Share Market: सेंसेक्स 384 अंक टूटा, लेकिन इन शेयरों में रही रौनक... निवेशकों ने ₹62,000 करोड़ कमाए

(सभी भाव बीएसई से)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।