Get App

Gainers & Losers: 24 सितंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

IEX का शेयर आज11.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दरअसल, सरकार पावर एक्सचेंजों के लिए मार्केट कंपलिंग (Market Coupling) लागू करने की योजना बना रही है। मार्केट कंपलिंग एक मॉडल है, जिसके तहत सभी पावर एक्सचेंजों पर खरीद और बिक्री की आने वाली बिक्रियों को एक जगह इकठ्ठा करके मिलाया जाता है और उसके आधार पर एक समान मार्केट क्लियरिंग प्राइस (MCP) तय किया जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 4:50 PM
Gainers & Losers: 24 सितंबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
सेंसेक्स 14.57 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 84,914.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.35 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 25,940.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Gainers & Losers:रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद बाजार ऊपरी स्तर से फिसला है। सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसकर बंद हुआ। हालांकि इंट्रा-डे में निफ्टी पहली बार 26,000 के पार निकला था। मिडकैप इंडेक्स नए शिखर पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, PSE, एनर्जी शेयरौं में खरीदारी रही जबकि IT, ऑटो, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। FMCG, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स 14.57 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 84,914.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.35 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 25,940.40 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों पर रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Reliance Power | CMP: Rs 40.05 | आज इस स्टॉक में 5 फीसदी का अपरसर्किट हिट लगा। बोर्ड ने प्रेफरेंशियल आवंटन के जरिए 33 रुपये प्रति शेयर के भावपर इक्विटी शेयरों में कनवर्टिबल 46.2 करोड़ इक्विटी शेयर और/या वारंट जारी करने को मंजूरी दे दी है, जो कुल मिलाकर 1,524.60 करोड़ रुपये है।

Sapphire Foods | CMP: Rs 372 | केएफसी (KFC) और पिज्जा हट (Pizza Hut) के स्टोर्स चलाने वाली सफायर फूड्स के शेयर आज 5.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। इंट्रा-डे में यह 13.65 फीसदी उछलकर 400.50 रुपये पर पहुंचा था। ब्रोकरेज को आगे भी इसमें अच्छी तेजी का रुझान दिख रहा है।जून तिमाही की कमाई के अनुमान के मुताबिक नतीजे पर सफायर फूड्स के चलते ब्रोकरेज बुलिश है। हालांकि यह बुलिश रुझान तब है, जब जून तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 68 फीसदी गिरकर 8.52 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 718 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें