Gainers & Losers:रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद बाजार ऊपरी स्तर से फिसला है। सेंसेक्स, निफ्टी ऊपरी स्तर से फिसकर बंद हुआ। हालांकि इंट्रा-डे में निफ्टी पहली बार 26,000 के पार निकला था। मिडकैप इंडेक्स नए शिखर पर बंद हुआ। मिडकैप इंडेक्स लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, PSE, एनर्जी शेयरौं में खरीदारी रही जबकि IT, ऑटो, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। FMCG, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। सेंसेक्स 14.57 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 84,914.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.35 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 25,940.40 के स्तर पर बंद हुआ।
