Gainers & losers : सपाट बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & losers : मिडकैप 438 अंक गिरकर 55,855 पर बंद हुआ है। वहीं, बैंक निफ्टी 407 प्वाइंट गिरकर 52,168 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में बिकवाली रही

अपडेटेड Jul 02, 2024 पर 6:37 PM
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: सेंसेक्स ने इंट्राडे में 79,855.87 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी ने इंट्राडे में 24,236.35 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। मिडकैप ने इंट्राडे में 56,504.50 का रिकॉर्ड स्तर छुआ

Gainers & losers : फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। FMCG और ऑटो शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। बैंकिंग शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। हालांकि IT, रियल्टी और एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। तेल-गैस और फार्मा इंडेक्स आज बढ़त पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 35 प्वाइंट गिरकर 79,441 पर और निफ्टी 18 प्वाइंट गिरकर 24,124 पर बंद हुआ है। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल -

Angel One | CMP: Rs 2,357 | सेबी के नए सर्कुलर के बाद तमाम डिस्काउंट ब्रोकिंग शेयरों में 10 फीसदी तक की गिरावट आई। सेबी के नए सर्कुलर में कहा गया है कि स्टॉक एक्सचेंज और क्लियरिंग कॉरपोरेशन जैसे मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MII) को टर्नओवर के आधार पर छूट नहीं देनी चाहिए। यह संशोधन डिस्काउंट ब्रोकर्स की आय को प्रभावित कर सकता है। एंजेल वन ने वित्त वर्ष 2024 में इन शुल्कों से लगभग 400 करोड़ रुपये कमाए हैं।

CSB Bank | CMP: Rs 381.50 | जून में समाप्त तिमाही (Q1FY25) के लिए कुल जमा और सकल एडवांस में मजबूत वृद्धि की खबर के बाद इस बैंकिंग शेयर में लगभग 2 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। कुल डिपॉजिट तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 29,920 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक का ग्रॉस एडवांस सालाना आधार 17.7 प्रतिशत बढ़कर 25,099 करोड़ रुपये पर रहा है।


DCX Systems | CMP: Rs 427.80| इंट्राडे में 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 440 रुपये पर पहुंचने के बाद शेयर करीब 13 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। कंपनी को एलएंडटी से 1,250 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद इसमें तेजी आई। लार्सन एंड टुब्रो ने 3 साल के भीतर इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल के निर्माण और आपूर्ति के लिए बड़ा ऑर्डर दिया है।

Larsen & Toubro | CMP: Rs 3,623 | कंपनी को सऊदी अरामको से अपने गैस प्रोजेक्ट के विस्तार के लिए 4 बिलियन डॉलर से अधिक के ऑर्डर मिलने के बाद शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़त हुई है। सरकारी स्वामित्व वाली पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी से 35,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर अरामको के गैस कम्प्रेशन सिस्टम के लिए मिला है।

Godrej Properties | CMP: Rs 3,299 | कंपनी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में अपने प्रोजेक्ट गोदरेज वुडस्केप्स के लॉन्च पर 3,150 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 2,000 से घर बेचे हैं। इसके बाद शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। कंपनी ने कहा कि बिक्री के मूल्य और वॉल्यूम के मामले में यह गोदरेज प्रॉपर्टीज का अब तक का सबसे सफल लॉन्च है। इसके अलावा, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि यह पिछले तीन महीनों में 3,000 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ दूसरा लॉन्च है। इस परियोजना के सफल लॉन्च के साथ, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि कंपनी ने पहली तिमाही के भीतर दक्षिण भारत में अपने पूरे साल के FY24 की बिक्री को पार कर लिया है।

TD Power Systems | CMP: Rs 371 | कंपनी को गैस टरबाइन जनरेटर के लिए एक अमेरिकी मूल उपकरण निर्माता से 9 मिलियन डॉलर का ऑर्डर मिलने के बाद शेयरों में लगभग 3 फीसदी की बढ़त हुई है।

Info Edge | CMP: Rs 6,750 | कंपनी द्वारा जून के लिए जॉब्सस्पीक इंडेक्स जारी करने के बाद शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट आई। इस रिपोर्ट में भर्ती गतिविधि में कमी की बात कही गई। जून की भर्ती के आंकड़ों में महीने के साथ-साथ सालाना आधार पर भी 8 प्रतिशत गिरावट आई है। देश में भर्ती गतिविधि छह महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। जून में आईटी और सॉफ्टवेयर की भर्ती भी सालाना आधार पर 5 फीसदी घटी है।

तंबाकू कंपनियों पर FDI प्रतिबंध में विस्तार पर किया जा रहा विचार: सीएनबीसी-आवाज़ एक्सक्लूसिव

Welspun Specialty Solutions | CMP: Rs 43.35 | एनटीपीसी की तालचेर 2 x 660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना के लिए सीमलेस स्टेनलेस स्टील बॉयलर ट्यूब की आपूर्ति के लिए कंपनी को 117.17 करोड़ रुपये का अनुबंध मिलने के बाद शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 02, 2024 6:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।