Gainers & Losers: ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले इन 10 शेयरों में रही तेज हलचल, इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में आने का काउंटडाउन शुरू हो गया है और उनके आने के स्वागत में दुनिया भर के मार्केट ऊपर चढ़ गए। घरेलू मार्केट में भी इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आधे फीसदी से अधिक ऊपर उछल गए। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से ये 11 फीसदी से अधिक नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 4:37 PM
Story continues below Advertisement
आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 454.11 प्वाइंट्स यानी 0.59% की तेजी के साथ 77,073.44 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.61% यानी 141.55 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,344.75 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने से पहले दुनिया भर के मार्केट ग्रीन हो गए। भारत में भी एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर को छोड़कर हर सेक्टर के निफ्टी के इंडेक्स ग्रीन रहे। वहीं घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 454.11 प्वाइंट्स यानी 0.59% की तेजी के साथ 77,073.44 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.61% यानी 141.55 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,344.75 पर बंद हुआ है। आज के मार्केट में कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर

South Indian Bank । मौजूदा भाव: ₹27.01 (+1.31%)

नतीजे आने के एक दिन पहले आज साउथ इंडियन बैंक के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में 1.58 फीसदी उछलकर 27.08 रुपये पर पहुंच गया।


United Breweries । मौजूदा भाव: ₹2062.50 (+5.69%)

यूनाइटेड ब्रुअरीज ने तेलंगाना बेवरेजेज कॉर्प को बीयर की आपूर्ति फिर से शुरू की तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 6.17 फीसदी उछलकर 2072.00 रुपये पर पहुंच गया था। कंपनी का कहना है कि लंगाना बेवरेजेज कॉर्प से बातचीत पॉजिटिव दिशा में बढ़ रहा है और प्राइसिंग मामला सुलझाने और बकाए को समय-सीमा में ही चुकाने का आश्वासन मिला है। कंपनी ने 8 जनवरी से बीयर की सप्लाई रोकी थी।

Indian Overseas Bank । मौजूदा भाव: ₹52.61 (+3.91%)

दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे पर इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 5.98 फीसदी उछलकर 53.66 रुपये पर पहुंच गए। इसका मार्केट कैप भी एक लाख करोड़ रुपये के पार चला गया। दिसंबर तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21 फीसदी उछलकर 875.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Waaree Renewable । मौजूदा भाव: ₹1066.20 (+2.09%)

वारी रिन्यूएबल को एक प्रमुख विंड एनर्जी कंपनी से लेटर ऑफ इंटेट मिला तो शेयर इंट्रा-डे में 7.05 फीसदी उछलकर 1118.00 रुपये पर पहुंच गए। यह लेटर ऑफ इंटेंट टर्न्की बेसिस पर 105 MWp (DC) ग्राउंड-माउंट सोलर पावर प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) से जुड़ा है। इस पर अगले वित्त वर्ष 2026 में काम पूरा करना है।

Kalyan Jewellers । मौजूदा भाव: ₹531.15 (+5.88%)

मोतीलाल ओसवाल एएमसी की सफाई पर 11 कारोबारी दिनों में 36 फीसदी से अधिक टूटने के बाद कल्याण ज्वैलर्स के शेयर इंट्रा-डे में 9.43 फीसदी उछलकर 548.95 रुपये पर पहुंच गए। मोतीलाल ओसवाल ने उन अफवाहों को आधारहीन कहा है जिसमें दावा किया गया था कि कल्याण ज्वैलर्स में निवेश के लिए उनके मनी मैनेजर्स को घूस दी गई थी और एएमसी ने कार्रवाई करते हुए कुछ मैनेजर्स को निकाल भी दिया था।

ढह गए ये शेयर

Zomato । मौजूदा भाव: ₹240.95 (-3.14%)

दिसंबर तिमाही के नतीजे आते ही जोमैटो के शेयरों में बिकवाली का तेज दबाव दिखा और 8.02 फीसदी टूटकर 228.80 रुपये के भाव तक आ गया। नतीजे आने से पहले इसके शेयर शुरुआती गिरावट से संभलते हुए ग्रीन जोन में आ गए थे और दिन भर यह ग्रीन जोन में था और 254.45 रुपये के भाव तक पहुंचा था। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 57 फीसदी गिरकर 59 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 64 फीसदी बढ़कर ₹5405 करोड़ पर पहुंच गया।

Adani Ports । मौजूदा भाव: ₹1149.05 (-1.23%)

जेफरीज ने अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन का टारगेट प्राइस घटाया तो शेयर भी इंट्रा-डे में 1.47 फीसदी टूटकर 1146.35 रुपये के भाव तक आ गए। जेफरीज ने अदाणी पोर्ट्स का टारगेट प्राइस 22 फीसदी घटाकर 1855 रुपये से 1440 रुपये कर दिया है।

Rallis India । मौजूदा भाव: ₹270.40 (-6.68%)

दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर रैलिस इंडिया के शेयर इंट्रा-डे में 8.13 फीसदी टूटकर 266.20 रुपये पर आ गए। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर रैलिस इंडिया का प्रॉफिट 54.2% गिरकर ₹11 करोड़ और रेवेन्यू 12.7% गिरकर ₹522 करोड़ पर आ गया।

TCS । मौजूदा भाव: ₹4076.95 (-1.18%)

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट पिछले हफ्ते ही बीतने के बाद आज इसके शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा और इंट्रा-डे में यह 1.39 फीसदी टूटकर 4068.35 रुपये पर आ गए। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे के साथ-साथ 10 रुपये के अंतरिम और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया था जिसकी रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी को फिक्स की गई थी।

Adani Green Energy । मौजूदा भाव: ₹1066.55 (-1.07%)

जेफरीज ने अदाणी ग्रीन एनर्जी का टारगेट प्राइस 35 फीसदी घटाकर 2 हजार रुपये से 1300 रुपये कर दिया तो शेयर भी इंट्रा-डे में आज 2.14 फीसदी फिसलकर 1055.00 रुपये पर आ गए।

(सभी भाव बीएसई से)

Indian Overseas Bank के शेयरों में जमकर खरीदारी, मजबूत तिमाही नतीजों के बाद 6% भागा स्टॉक

36% टूटने के बाद संभला Kalyan Jewellers, मोतालाल ओसवाल एएमसी के इस बयान पर लौटे निवेशक

Waaree Renewable के शेयरों में 7% की शानदार तेजी, कमजोर नतीजों के बावजूद क्यों भागा स्टॉक?

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Jan 20, 2025 4:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।