Indian Overseas Bank के शेयरों में जमकर खरीदारी, मजबूत तिमाही नतीजों के बाद 6% भागा स्टॉक

Indian Overseas Bank ने वित्तीय वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना 21 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की। बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q3FY25 में 875.27 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 724.14 करोड़ रुपये का था

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 2:46 PM
Story continues below Advertisement
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयरों में आज 20 जनवरी को करीब 6 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई।

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयरों में आज 20 जनवरी को करीब 6 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.98 फीसदी की बढ़त के साथ 53.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, बैंक ने FY25 की तीसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है।

स्टॉक का 52-वीक हाई 83.80 रुपये और 52-वीक लो 43.42 रुपये है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 21 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Indian Overseas Bank का नेट प्रॉफिट 21% बढ़ा


इंडियन ओवरसीज बैंक ने वित्तीय वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना 21 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की। बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q3FY25 में 875.27 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 724.14 करोड़ रुपये का था।

IOB ने तिमाही के दौरान 7115.88 करोड़ रुपये का ब्याज हासिल किया, जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में हासिल ब्याज से 15 फीसदी अधिक है। बैंक की कुल आय भी पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 13 फीसदी बढ़कर 8415.34 करोड़ रुपये हो गई।

Indian Overseas Bank के NPA में सुधार

कंपनी की नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) में स्टैंडअलोन बेसिस पर मजबूत सुधार हुआ है, जो वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 25% से अधिक घटकर 976 करोड़ रुपये रह गया। वर्तमान में एनपीए का परसेंटेज 0.42 फीसदी है। IOB पीएसयू बैंकों में से एक है। तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ बैंक ने घोषणा की कि दिसंबर के अंत में भारत सरकार के पास बैंक में 96.38 फीसदी हिस्सेदारी थी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।