केंद्र सरकार ने कहा कि वह एजीआर मामले में वोडा आइडिया की याचिका पर फिर से विचार करना चाहती है और सुप्रीम कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 9.88% उछलकर ₹10.57 पर पहुंच गए।

केंद्र सरकार ने कहा कि वह एजीआर मामले में वोडा आइडिया की याचिका पर फिर से विचार करना चाहती है और सुप्रीम कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 9.88% उछलकर ₹10.57 पर पहुंच गए।
यूके गवर्नमेंट ने जगुआर लैंड रोवर को लोन गांरटी दिया तो इसकी पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.95% उछलकर ₹411.35 पर पहुंच गया। सरकार का लक्ष्य जगुआर लैंड रोवर को वित्तीय सहायता मुहैया कराना है।
Aica Kogyo ने स्टाइलम इंडस्ट्रीज में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.94% उछलकर ₹2080.00 पर पहुंच गए।
एक दिग्गज वैश्विक केमिकल और पॉलीमर मैन्युफैक्चरर के साथ एलटीआईमाइंडट्री ने $10 करोड़ का लॉन्ग-टर्म एग्रीमेंट किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.98% उछलकर ₹5655.50 पर पहुंच गए।
60 टन के इलेक्ट्रिक टग को किराए पर लेने के लिए नॉलेज मरीन एंड इंजीनियरिंग वर्क्स को वीओ चिदंबरनार पोर्ट अथॉरिटी से 15 साल के कॉन्ट्रैक्ट के लिए ₹385.76 करोड़ का लेटर ऑफ इंटेंट मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.62% उछलकर ₹2495.00 पर पहुंच गए।
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 2.7% गिरकर ₹3,253.3 करोड़ पर आया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.83% फिसलकर ₹2125.00 पर आ गए।
एसआरएफ ने अपने सीएफओ के इस्तीफे का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.24% टूटकर ₹2985.30 पर आ गए।
इंफोमेरिक्स रेटिंग्स ने ₹45.12 करोड़ के मूलधन और ₹48 लाख के ब्याज के डिफॉल्ट मामले में रेटिंग डाउनग्रेड की तो ट्रूकैप फाइनेंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.13% टूटकर ₹9.76 पर आ गए।
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर गैलेक्सी बेयरिंग्स ₹8.15 लाख के शुद्ध मुनाफे से ₹6.77 लाख के शुद्ध घाटे में आई तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.73% टूटकर ₹757.00 पर आ गए।
मैगेलानिक क्लाउड के प्रमोटर्स जोसेफ सुधीर रेड्डी थम्मा ने लोन के लिए 39.62% इक्विटी होल्डिंग को गिरवी रखा तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 3.23% टूटकर ₹54.30 पर आ गए।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।