Get App

Gainers & Losers: Tata Motors PV, Voda Idea और Kotak Bank समेत ये 10 स्टॉक्स, हफ्ते की धमाकेदार शुरुआत

Gainers & Losers: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल (Tata Motors PV), वोडा आइडिया (Voda Idea) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 4:15 PM
Gainers & Losers: Tata Motors PV, Voda Idea और Kotak Bank समेत ये 10 स्टॉक्स, हफ्ते की धमाकेदार शुरुआत
आज सेंसेक्स (Sensex) 566.96 प्वाइंट्स यानी 0.67% के उछाल के साथ 84,778.84 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 170.90 प्वाइंट्स यानी 0.66% की बढ़त के साथ 25,966.05 पर बंद हुआ है।

Voda Idea । मौजूदा भाव: ₹9.99 (+3.85%)
केंद्र सरकार ने कहा कि वह एजीआर मामले में वोडा आइडिया की याचिका पर फिर से विचार करना चाहती है और सुप्रीम कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 9.88% उछलकर ₹10.57 पर पहुंच गए।

Tata Motors PV । मौजूदा भाव: ₹410.10 (+1.64%)
यूके गवर्नमेंट ने जगुआर लैंड रोवर को लोन गांरटी दिया तो इसकी पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर वेईकल्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.95% उछलकर ₹411.35 पर पहुंच गया। सरकार का लक्ष्य जगुआर लैंड रोवर को वित्तीय सहायता मुहैया कराना है।

Stylam Industries । मौजूदा भाव: ₹2050.50 (+7.39%)
Aica Kogyo ने स्टाइलम इंडस्ट्रीज में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.94% उछलकर ₹2080.00 पर पहुंच गए।

LTIMindTree । मौजूदा भाव: ₹5629.05 (+1.50%)
एक दिग्गज वैश्विक केमिकल और पॉलीमर मैन्युफैक्चरर के साथ एलटीआईमाइंडट्री ने $10 करोड़ का लॉन्ग-टर्म एग्रीमेंट किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.98% उछलकर ₹5655.50 पर पहुंच गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें