Credit Cards

Gajanand International IPO Listing: सस्टेनेबल कॉटन बनाने वाली कंपनी की मजबूत शुरुआत, शेयर 16% प्रीमियम पर लिस्ट

Gajanand International Share Listing: गजानंद इंटरनेशनल की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। कंपनी पर वित्त वर्ष 2024 में 12 करोड़ रुपये की उधारी थी। इसका 9 सितंबर को खुला IPO 15.27 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ 11 सितंबर को बंद हुआ। IPO का साइज 20.65 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
गजानंद इंटरनेशनल का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 48 प्रतिशत बढ़कर 108.74 करोड़ रुपये हो गया।

Gajanand International Listing: कंटेमिनेशन फ्री और सस्टेनेबल कॉटन बनाने वाली गजानंद इंटरनेशनल के शेयरों की 16 सितंबर को स्टॉक मार्केट में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। शेयर NSE SME पर IPO के प्राइस 36 रुपये से 16.6 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 42 रुपये पर लिस्ट हुआ। कुछ ही देर में यह 5 प्रतिशत फिसला और 39.90 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया। शेयर इसी लेवल पर बंद हुआ।

कंपनी का IPO 9 सितंबर को खुला था और 11 सितंबर को बंद हुआ। इस दौरान इसे 15.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 5.79 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 24.18 गुना भरा। IPO का साइज 20.65 करोड़ रुपये था और इसमें 57.36 लाख नए शेयर जारी हुए।

IPO के पैसों का कैसे करेगी इस्तेमाल


कंपनी के प्रमोटर अशोक भगवानभाई मोनसारा, तृप्तिबेन अशोकभाई मोनसारा और आशीष धीरजलाल मोनसारा हैं। गजानंद इंटरनेशनल अपने IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू पर आए खर्च की भरपाई के लिए करेगी। कंपनी की शुरुआत साल 2009 में हुई थी।

Kross IPO Listing: गाड़ियों के लिए कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी की फीकी लिस्टिंग; न नफा, न नुकसान

​FY24 में गजानंद इंटरनेशनल का मुनाफा 60% बढ़ा

गजानंद इंटरनेशनल का वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 48 प्रतिशत बढ़कर 108.74 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 73.42 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 59 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 1.41 करोड़ रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2024 में 12 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Union Bank of India के शेयर में आगे आ सकती है 22% तेजी, इनवेस्टेक ने दी खरीदने की सलाह; कीमत 2% उछली

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।