Union Bank of India के शेयर में आगे आ सकती है 22% तेजी, इनवेस्टेक ने दी खरीदने की सलाह; कीमत 2% उछली

Union Bank of India Share Price: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सरकार के पास 74.76 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मार्केट कैप 94000 करोड़ रुपये पर है। जून 2024 तिमाही में बैंक का ग्रॉस NPA रेशियो सालाना आधार पर 280 बेसिस पॉइंट्स गिरकर 4.54 प्रतिशत रह गया। नेट NPA 68 बेसिस पॉइंट्स घटकर 0.9 प्रतिशत रह गया

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 11:22 PM
Story continues below Advertisement
Union Bank of India के शेयर में इंट्राडे के दौरान 6 प्रतिशत तक का उछाल दिखा।

Union Bank of India Stock Price: पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में आगे 22 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल सकती है। यह उम्मीद ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टेक ने जताई है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 151 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 16 सितंबर को बीएसई पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया स्टॉक के क्लोजिंग प्राइस से 22 प्रतिशत ज्यादा है।

इस अपडेट के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में इंट्राडे के दौरान 6 प्रतिशत तक का उछाल दिखा। हालांकि बाद में तेजी 2 प्रतिशत पर सिमट गई। शेयर बीएसई पर सुबह हरे निशान में 121.95 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से लगभग 6 प्रतिशत तक उछला और 127.30 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 123.25 रुपये पर सेटल हुआ।

एक साल में Union Bank of India शेयर 24% मजबूत


बैंक का मार्केट कैप 94000 करोड़ रुपये पर है। बैंक में सरकार के पास 74.76 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर 24 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीने में कीमत 19 प्रतिशत नीचे आई है। बैंक का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 13.7 प्रतिशत बढ़कर 3,679 करोड़ रुपये हो गया। शुद्ध ब्याज आय 6.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,412 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध ब्याज ​मार्जिन 0.13 प्रतिशत से ज्यादा घटाकर 3.05 प्रतिशत पर आ गया।

क्या है एनालिस्ट्स का तर्क

एनालिस्ट्स को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के स्टॉक की वैल्यूएशन में पर्याप्त सेफ्टी मार्जिन दिखाई दे रहा है। खासकर पिछले 3 महीनों में शेयर में हुए करेक्शन के बाद। पूरे बैंकिंग क्षेत्र के खराब प्रदर्शन, धीमी जमा वृद्धि और रेगुलेटरी बाधाओं के कारण, यूनियन बैंक के स्टॉक पर भी दबाव पड़ा है। वर्तमान में 0.8x प्राइस-टू-बुक वैल्यू पर और 3.8 प्रतिशत की डिविडेंड यील्ड की पेशकश करते हुए स्टॉक अपने ऐतिहासिक औसत के करीब कारोबार कर रहा है। एनालिस्ट्स इसे एक आकर्षक एंट्री पॉइंट के रूप में देखते हैं।

BSE Shares: 19% का तगड़ा उछाल, शेयर रिकॉर्ड हाई पर, ऐसी है कारोबारी सेहत

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 16, 2024 4:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।