गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) में ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) भारी-भरकम निवेश करेंगे। कंपनी ने इसकी जानकारी आज एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है। जानकारी के मुताबिक निखिल कामत का यह निवेश प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए होगा। कामत एसोसिएट्स एंड एनकेस्क्वॉयर्ड (Kamath Associates & NKSquared) को 100 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने के लिए नजारा के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी इसे शेयरहोल्डर्स और नियामकीय मंजूरी मिलनी बाकी है। पिछले महीने 10 जुलाई को नजारा के बोर्ड ने इक्विटी शेयरों के जरिए 750 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी।
किस भाव पर मिलेंगे Nazara के शेयर
नजारा टेक ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी है, उसके मुताबिक निखिल कामत को इसके शेयर 714 रुपये के भाव पर मिलेंगे। यह शुक्रवार 1 सितंबर के क्लोजिंग प्राइस से करीब 6 फीसदी डिस्काउंट पर है। शुक्रवार को यह बीएसई पर 759.20 रुपये पर बंद हुआ था। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में यह 12 फीसदी से अधिक उछलकर 853.80 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
Zerodha के Nikhil Kamath क्यों लगा रहे पैसे
नजारा टेक में निवेश को लेकर जीरोधा के को-फाउंडर का कहना है कि भारत में गेमिंग इंडस्ट्री आने वाले वर्षों में तेजी से ऊपर चढ़ेगी। इस इंडस्ट्री में नजारा ने अपनी स्थिति खूब मजबूत कर ली है और यह गेमिंग प्लेटफॉर्म मुनाफे में चल रही है, इसका पोर्टफोलियो काफी डाईर्सिफाई है तो ऐसे में गेमिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ से बने अवसरों का फायदा उठाने के लिए यह दमदार स्थिति में है। इस कारण निखिल कामत ने नजारा टेक में पैसे लगाए हैं। बता दें कि नजारा टेक की घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब ढाई साल पहले 30 मार्च 2021 को एंट्री हुई थी। आईपीओ निवेशकों को 4 रुपये की फेस वैल्यू वाले इसके शेयर 1101 रुपये के भाव पर जारी हुए थे।