Ganesh Consumer Products Listing: FMCG कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की 29 सितंबर को शेयर बाजार में शुरुआत निराश करने वाली रही। शेयर BSE पर 8.38 प्रतिशत के नुकसान के साथ 295 रुपये और NSE पर 8 प्रतिशत नुकसान के साथ 296.05 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 306-322 रुपये प्रति शेयर था। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर 293.95 रुपये पर सेटल हुआ, जो IPO प्राइस से 8.71 प्रतिशत कम है। NSE पर यह IPO प्राइस से 9.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 291.65 रुपये पर बंद हुआ।
408.80 करोड़ रुपये का IPO 22-24 सितंबर तक खुला था। यह 2.68 गुना भरकर बंद हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.41 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.17 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 2.14 गुना सब्सक्राइब हुआ।
क्या करती है Ganesh Consumer Products
गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का हेडक्वार्टर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में है। यह कंपनी पूर्वी भारत में गेहूं के आटा, मैदा, सूजी और दलिया का एक बड़ा ब्रांड है। इसके प्रोडक्ट्स में बेसन, इंस्टैंड फूड मिक्स, सिंघाडे का आटा, बाजरे का आटा, मसाले, परंपरागत स्नैक्स भी शामिल हैं। कंपनी के प्रमोटर पुरुषोत्तम दास मीमानी, मनीष मीमानी, मधु मीमानी, मनीष मीमानी (HUF) और श्रीवरु एग्रो प्राइवेट लिमिटेड हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 122.34 करोड़ रुपये जुटाए।
IPO में 130 करोड़ रुपये के 40 लाख नए शेयर जारी हुए। साथ ही 278.80 करोड़ रुपये के 87 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने के लिए, दार्जिलिंग में भुने हुए चने के आटे और बेसन की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
वित्त वर्ष 2025 में गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का रेवेन्यू 12 प्रतिशत बढ़कर 855.16 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 765.26 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 31 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 35.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 26.99 करोड़ रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2025 में 50 करोड़ रुपये की उधारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।