Atlanta Electricals Listing: ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स की 29 सितंबर को शेयर बाजार में शुरुआत शानदार रही। शेयर BSE पर 13.8 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 858.10 रुपये और NSE पर 13.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 857 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 718-754 रुपये प्रति शेयर था। कारोबार बंद होने पर शेयर BSE पर 4 प्रतिशत टूटकर 823.35 रुपये पर सेटल हुआ। यह भाव IPO प्राइस से 9.20 प्रतिशत ज्यादा है।
NSE पर यह IPO प्राइस से 9.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ और लिस्टिंग प्राइस से 3.6 प्रतिशत गिरावट के साथ 825.95 रुपये पर बंद हुआ। अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स, पावर ट्रांसफॉर्मर, ऑटो ट्रांसफॉर्मर और इन्वर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर बनाती है। कंपनी के प्रमोटर कृपेशभाई नरहरिभाई पटेल, निरल कृपेशभाई पटेल, अमीश कृपेशभाई पटेल, तन्मय सुरेंद्रभाई पटेल, पटेल फैमिली ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड और अटलांटा यूएचवी ट्रांसफॉर्मर्स एलएलपी हैं।
कंपनी का 687.34 करोड़ रुपये का IPO 22-24 सितंबर तक खुला था। यह 72.16 गुना भरकर बंद हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 194.77 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 55.82 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 10.76 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 3.47 गुना सब्सक्राइब हुआ।
कहां इस्तेमाल होगा IPO का पैसा
IPO में 400 करोड़ रुपये के 53 लाख नए शेयर जारी हुए। साथ ही 287.34 करोड़ रुपये के 38 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 204.70 करोड़ रुपये जुटाए। नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Atlanta Electricals पर कितनी उधारी
वित्त वर्ष 2025 में अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का रेवेन्यू 43 प्रतिशत बढ़कर 1,250.49 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 872 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 87 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 118.65 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 63.36 करोड़ रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2025 में 141 करोड़ रुपये की उधारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।