Credit Cards

Prime Cable Industries ने किया निराश, शेयर 2.4% डिस्काउंट पर लिस्ट

Prime Cable Industries Share Listing: प्राइम केबल इंडस्ट्रीज के प्रमोटर पुरुषोत्तम सिंगला, विजय लक्ष्मी सिंगला, निकुंज सिंगला, नमन सिंगला और श्रेया झालानी सिंगला हैं। कंपनी पर वित्त वर्ष 2025 में 38.43 करोड़ रुपये की उधारी थी

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
प्राइम केबल इंडस्ट्रीज ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 11.39 करोड़ रुपये जुटाए।

Prime Cable Industries Listing: वायर और केबल बनाने वाली कंपनी प्राइम केबल इंडस्ट्रीज के IPO निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। 29 सितंबर को शेयर NSE SME पर 2.4 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 81 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर था।शेयर 5 प्रतिशत ​की गिरावट के साथ लोअर सर्किट में 76.95 रुपये पर बंद हुआ। यह भाव IPO प्राइस से 7.29 प्रतिशत कम है। प्राइम केबल इंडस्ट्रीज के प्रमोटर पुरुषोत्तम सिंगला, विजय लक्ष्मी सिंगला, निकुंज सिंगला, नमन सिंगला और श्रेया झालानी सिंगला हैं।

कंपनी का 40.01 करोड़ रुपये का IPO 22-24 सितंबर के बीच खुला था। इसमें 35 करोड़ रुपये के 42 लाख नए शेयर जारी हुए। साथ ही 4.99 करोड़ रुपये के 6 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO 8.28 गुना भरकर बंद हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.91 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.38 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 6.89 गुना सब्सक्राइब हुआ।

कहां इस्तेमाल होगा IPO का पैसा


प्राइम केबल इंडस्ट्रीज ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 11.39 करोड़ रुपये जुटाए। नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल प्लांट के सिविल कंस्ट्रक्शन और मशीनरी की खरीद के लिए, टर्म लोन को चुकाने के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Ganesh Consumer Products IPO Listing: आटा कंपनी के निवेशकों को मायूसी, शेयर 8% घाटे में लिस्ट

Prime Cable Industries की वित्तीय सेहत

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 71 प्रतिशत बढ़कर 141.10 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 82.74 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 319 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7.50 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 1.79 करोड़ रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2025 में 38.43 करोड़ रुपये की उधारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।