GRSE Shares: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने जर्मनी की कार्स्टन रेडर (Carsten Rehder) के साथ एक मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर साइन किया है। सिर्फ यही नहीं, कंपनी ने और भी वैश्विक पार्टनर्स के साथ MoU और MoI पर साइन किए हैं। इसके चलते निवेशकों के बीच शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई और यह करीब 5% उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन खरीदारों की मौजूदगी से अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 1.43% की बढ़त के साथ ₹3406.65 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.05% के उछाल के साथ ₹3528.00 तक पहुंचा था।
GRSE और Carsten Rehder के बीच किसलिए हुआ है MoU?
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक गार्डन रीच और कार्स्ट्न रेडर के बीच एमओयू चार मल्टीपर्पज जहाजों के निर्माण से संबंधित है। इसका अंतिम कॉन्ट्रैक्ट 31 अगस्त तक होने की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि इसने कई वैश्विक कंपनियों के साथ मेमोरंडम ऑफ इंटेंट (MoI) और अंडरस्टैंडिंग (MoU) किए हैं। फाइलिंक के मुताबिक गार्डन रीच ने Carsten Rehder Schiffsmakler und Reederei के साथ चार फॉल-ऑन 7500 डेडवेट टनेज (DWT) मल्टी-पर्पज वेसल्स के लिए MoI पर साइन किया है। कंपनी पहले से ही कोलकाता यार्ड में आठ जहाज बना रही है। गार्डन रीच का कहना है कि नए जहाजों में नए जहाजों में हाइब्रिड प्रोपल्शन सिस्टम होंगे और उनमें लेटेस्ट साइबसिक्योरिटी स्टैंडर्ड होगा।
इसके अलावा कंपनी ने दुबई की एक स्वतंत्र इंजीनियरिंग और डिजाइन फर्म एरीज मरीन (Aries Marine) के साथ भी एक MoU किया है। इसके तहत एरीज के प्लेटफॉर्म डिजाइन और अपनी फैसिलिटी में निर्माण के जरिए जीआरएसई को विदेशी बाजार में विस्तार करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा GRSE ने उसी दिन एक इंजन बनाने वाली एक वैश्विक कंपनी के साथ भी एक MoU पर साइन किए।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयरों ने पिछले साल एक साल में निवेशकों का पैसा तीन गुना से अधिक कर दिया है। पिछले साल 5 जून 2024 को यह ₹1148.10 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से एक साल में यह 207.29% उछलकर आज 5 जून 2025 को ₹3528.00 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।