Garuda Construction and Engineering IPO Listing: कंस्ट्रक्शन कंपनी गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को खुदरा निवेशकों के दम पर 7 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 95 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 103.20 रुपये और NSE पर 105.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 10.53 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Garuda Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 120.73 रुपये (Garuda Share Price) पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह 106.83 रुपये पर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 12.45 फीसदी मुनाफे में हैं।
Garuda Construction and Engineering IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का ₹264.10 करोड़ का आईपीओ 8-10 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। आईपीओ निवेशकों ने 90-95 रुपये के प्राइस बैंड और 157 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। इस इश्यू को हर कैटेगरी के निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला और ओवरऑल यह 7.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 1.24 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 9.03 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 10.81 गुना भरा था।
इस आईपीओ के तहत 173.85 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 95 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, इनऑर्गेनिक एक्विजिशिन और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Garuda Construction and Engineering के बारे में
वर्ष 2010 में बनी गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग आवासीय, कॉमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के लिए कंस्ट्रक्शन सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके अलावा यह ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) और मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग (MEP) सर्विसेज के साथ-साथ फिनशिंग सर्विसेज भी मुहैया कराती है। इसका कारोबार MMR (मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन), कर्नाटक और तमिलनाडु, राजस्थान, पंजाब और अरुणाचल प्रदेश में फैला हुआ है। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसका ऑर्डरबुक 1,40,827.44 लाख रुपये का है जिसमें चल रहे और पेंडिंग, दोनों प्रोजेक्ट्स का आंकड़ा शामिल है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 18.78 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 40.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2024 में यह गिरकर 36.44 करोड़ रुपये पर आ गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 41 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 154.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की बात करें तो अप्रैल 2024 में इसे 3.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 11.88 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।
Shiv Texchem IPO Listing: ₹166 के शेयर की ₹239 पर एंट्री, टूटकर आया लोअर सर्किट पर, फिर बढ़ी खरीदारी