Credit Cards

Gensol Engineering में प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, शेयर में 9 दिन बाद 2% तेजी

Gensol Engineering Share Price: कंपनी का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दो गुना से ज्यादा बढ़कर 32.5 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 275 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जेनसोल इंजीनियरिग में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Sep 26, 2024 पर 4:22 PM
Story continues below Advertisement

Gensol Engineering Stock Price: सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर की कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में लगातार 9 दिन की गिरावट के बाद 26 सितंबर को तेजी आई। शेयर की कीमत इंट्राडे में 7 प्रतिशत तक उछली। बाद में यह 2 प्रतिशत पर सिमट गई। कंपनी के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी ने जेनसोल इंजीनियरिंग में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। उन्होंने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन में 12000 शेयरों की खरीद की है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि इस खरीद से पहले जग्गी के पास जेनसोल इंजीनियरिंग में 80,18,711 इक्विटी शेयर थे यानि कि 21.17 प्रतिशत हिस्सेदारी। अब उन्होंने और 12,000 शेयर खरीदे हैं, जिससे उनकी हिस्सेदारी 0.0003 प्रतिशत बढ़ गई है।

2 हफ्तों में शेयर 8% टूटा


जेनसोल इंजीनियरिंग का शेयर बीएसई पर 26 सितंबर को पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत तक उछलकर 886.55 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 841.45 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 908.30 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले 2 सप्ताह के अंदर शेयर की कीमत 8 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आई है।

Mukta Arts Share Price: सुभाष घई की कंपनी के शेयर पर लगातार दूसरे दिन टूटे निवेशक, कीमत 18% उछली; एक डील से बंपर खरीद

एक साल में Gensol Engineering शेयर महज 30% चढ़ा

कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सितंबर महीने की शुरुआत में जेनसोल इं​जीनियरिंग के बोर्ड ने 750 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) को मंजूरी दी थी। एक साल में शेयर की कीमत करीब 30 प्रतिशत चढ़ी है। शेयर ने 20 फरवरी 2024 को बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,377.10 रुपये छुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 638.11 रुपये 3 अक्टूबर 2023 को दर्ज किया गया।

Gensol Engineering का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दो गुना से ज्यादा बढ़कर 32.5 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 12.3 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 275 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जून 2023 तिमाही में यह 147 करोड़ रुपये था।

Trent के शेयर में आगे आ सकती है 21% तेजी, कीमत ने छुआ 52 वीक का नया हाई

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।