Credit Cards

Mukta Arts Share Price: सुभाष घई की कंपनी के शेयर पर लगातार दूसरे दिन टूटे निवेशक, कीमत 13% उछली; एक डील से बंपर खरीद

Mukta Arts Share Price: मुक्ता आर्ट्स में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 70.71 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 78 प्रतिशत चढ़ी है। एक महीने में शेयर 42 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 36 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा जून 2024 तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 6.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Sep 26, 2024 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
Mukta Arts का शेयर 26 सितंबर को बीएसई पर बढ़त के साथ 104 रुपये पर खुला।

Mukta Arts Stock Price: कर्ज, ताल, सौदागर, खलनायक, कर्मा जैसी हिट फिल्में बनाने वाले सुभाष घई की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मुक्ता आर्ट्स के शेयर में 26 सितंबर को लगातार दूसरे दिन बंपर तेजी है। एक दिन पहले 25 सितंबर को शेयर ने 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर प्राइस बैंड हिट किया था। 26 सितंबर को शेयर 13 प्रतिशत उछला। 24 सितंबर को कंपनी ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ 6 साल में 37 फिल्मों के सैटेलाइट और मीडिया अधिकारों के लिए समझौता किया था।

इस खबर के आने के बाद से मुक्ता आर्ट्स के शेयरों की खरीद बढ़ गई है। शेयर 26 सितंबर को बीएसई पर बढ़त के साथ 104 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत चढ़ा और 116.50 रुपये के हाई पर अपर प्राइस बैंड हिट हुआ। लेकिन सर्किट नहीं लगा। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 13.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 110.35 रुपये पर सेटल हुआ।

25 अगस्त, 2027 से शुरू होगी समझौते की अवधि


Mukta Arts के बयान के अनुसार, जी एंटरटेनमेंट के साथ समझौता कंपनी की 37 फिल्मों के सैटेलाइट और मीडिया अधिकारों को लेकर 25 अगस्त, 2027 से शुरू होने वाली 5 साल की सीमित अवधि के लिए है। इस सौदे की वैल्यू पिछले समझौते की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। कंपनी टीवी और ओटीटी के लिए कंटेंट बनाती है और मुक्ता ए2 सिनेमा के तहत मल्टीप्लेक्स की एक चेन भी संचालित करती है।

Trent के शेयर में आगे आ सकती है 21% तेजी, कीमत ने छुआ 52 वीक का नया हाई

जून तिमाही में घाटा और बढ़ा

मुक्ता आर्ट्स का अप्रैल- जून 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर कम होकर 38.76 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 40.42 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा सालाना आधार पर बढ़कर 6.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो जून 2023 तिमाही में 3.80 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही में खर्च बढ़कर 47.87 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2023 तिमाही में 46.89 करोड़ रुपये के थे।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

मारुति सुजुकी, NTPC सहित इन 7 शेयरों में आ सकती है तेजी, एनालिस्ट्स से जानें इनके टारगेट प्राइस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।