Stocks to BUY: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के डेरिवेटिव एंड टेक्निकल एनालिस्ट, चंदन टपारिया और earningwaves.com के टेक्निकल एनालिस्ट्स मितेश ठक्कर ने आज 26 अगस्त के कारोबार के लिए अपने पसंदीदा शेयरों के नाम बताए हैं। इनमें मारुति सुजुकी और पावर ग्रिड से लेकर ओबेरॉय रियल्टी जैसे स्टॉक शामिल हैं। उनका कहना है शॉर्ट-टर्म में ये शेयर अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। दोनों एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों से जुड़ी डिटेल्स सुबह 9.15 पर शेयर की थी। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले बाजार की स्थितियों/जोखिमों का स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन करने की भी सलाह दी है।
1. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)
मितेश ठक्कर ने कहा कि इस शेयर को आज 13,500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें और ₹12,600 पर स्टॉप लॉस लगाएं।
मितेश ठक्कर ने कहा कि इस शेयर को आज 385 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें और ₹352 पर स्टॉप लॉस लगाएं।
3. एक्सिस बैंक (Axis Bank)
मितेश ठक्कर ने कहा कि इस शेयर को आज 1,295 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें और ₹1,244 पर स्टॉप लॉस लगाएं।
मितेश ठक्कर ने कहा कि इस शेयर को आज 610 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें और ₹641 पर स्टॉप लॉस लगाएं।
चंदन टपारिया ने कहा कि इस शेयर को आज 452 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें और ₹425 पर स्टॉप लॉस लगाएं।
6. ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty)
चंदन टपारिया ने कहा कि इस शेयर को आज 2,020 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें और ₹1,895 पर स्टॉप लॉस लगाएं।
7. एसकॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota)
चंदन टपारिया ने कहा कि इस शेयर को आज 4,580-4,600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें और ₹4,280 पर स्टॉप लॉस लगाएं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।